सलमान खान को जान से मारने की धमकी, आरोपित ने कहा- कोर्ट नहीं, उसकी जान लेकर मैं दूँगा उसे सजा

सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपित गिरफ्तार

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है। ये धमकी सोशल मीडिया के जरिए दी गई है। जानकारी के अनुसार पोस्ट के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया, लेकिन गिरफ्तारी उस समय हुई जब राजस्थान पुलिस ने आरोपित को गाड़ी चुराने के आरोप में पकड़ा। बाद में खुलासा हुआ है कि ये वही शख्स है, जो सलमान खान को मारने की धमकी भी दे चुका है। आरोपित का नाम जैकी बिश्नोई (कुछ खबरों के मुताबिक लॉरेंज बिश्नोई) है और वह सोपू गैंग का सदस्य है।

बता दें कि जैकी ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी। उसमें उसने सलमान खान को धमकी देते हुए कहा था कि सलमान को उनके गुनाहों की सजा कोर्ट नहीं बल्कि वो देगा। उसने लिखा था, “सोच ले सलमान तू भारत के कानून से बच सकता है, लेकिन बिश्नोई समाज और सोपू पार्टी के कानून ने तुझे मौत की सजा सुना दी है। सोपू की अदालत में तू दोषी है।”

अब जैसे ही जैकी ने ये पोस्ट डाला, देखते ही देखते ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पहले लगा काला हिरण शिकार कांड को लेकर आरोपित ने ये पोस्ट डाला था, लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि जैकी ने वास्तविकता में ये पोस्ट पब्लिसिटी के लिए डाला था।

https://twitter.com/ANI/status/1179617734084063232?ref_src=twsrc%5Etfw

जोधपुर चोपसानी के सीआई प्रवीण आचार्य ने सलमान खान को दी धमकी वाले मामले में सूचना देते हुए बताया कि 2 लोग गिरफ्तार हुए हैं। जाँच में पता चला है कि इन्होंने ये काम सिर्फ़ पब्लिसिटी पाने के लिए किया था।

पुलिस के अनुसार उन्होंने संदिग्ध मानते हुए कुछ दिनों पहले इन्हें चेकिंग के दौरान रोका था। दोनों लग्जरी कार में थे। जाँच में पता चला गाड़ी चोरी की हैं और दोनों मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं, जिसके लिए वे गाड़ियों की चोरियाँ भी करते हैं। मामले में जाँच आगे बढ़ी तो पता चला कि इनमें से एक आरोपित जैकी बिश्नोई तो वही शख्स है जिसने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी।

https://twitter.com/TimesNow/status/1179594903854051329?ref_src=twsrc%5Etfw

पूछताछ में आरोपित ने अपने इस अपराध को स्वीकार लिया। उसने बताया कि उसने सलमान खान को फेसबुक पोस्ट के जरिए 16 सितंबर को जान से मारने की धमकी दी थी, लेकिन ऐसा सिर्फ़ सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के लिहाज से किया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया