‘फिट है अतीक अहमद का बेटा अली, अस्पताल में नहीं’: जेल प्रशासन, रिपोर्ट में दावा – बैरक में चीखता-चिल्लाता रहा, अब्बा-चाचा की मौत की खबर सुन छोड़ा खाना-पीना

प्रयागराज की नैनी जेल में बंद अतीक के बेटे अली (बाएँ) द्वारा खुद को घायल करने की खबर (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नैनी जेल में बंद अतीक अहमद के बेटे अली अहमद द्वारा खुद को चोट पहुँचाने की खबरें कुछ मीडिया संस्थानों ने चलाई। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया जा रहा है कि अली ने खुद का सिर दीवाल में पटक-पटक कर घायल किया है जिसे जेल स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना 17 अप्रैल, 2023 (सोमवार) की है। भाई असद, अब्बा अतीक और चाचा अशरफ के मारे जाने के बाद वो लगातार रोए जा रहा था। हालाँकि, जेल प्रशासन ने इन खबरों को निराधार बताया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अली को नैनी जेल स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों की टीम द्वारा उसका इलाज करवाया जा रहा है। अली की हालत सामान्य बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि अली ने 2 बार खुद का सिर दीवाल पर पटका है। बीच में जेल सुरक्षाकर्मियों द्वारा पहुँच कर अली को पकड़ा गया और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

बताया यह भी जा रहा है कि लगातार 36 घंटे जागने के बाद अली को जेल प्रशासन ने कुछ दवाएँ दी थीं, जिस से उसे नींद आ गई। हालाँकि, जागने के बाद अली फिर से अपनी बैरक में चीखता-चिल्लाता रहा। हालाँकि जेल प्रशसन ने इन खबरों को निराधार बताया है। उत्तर प्रदेश के DG जेल ने अली अहमद को पूरी तरह से स्वस्थ बताते हुए मीडिया में चल रही खबरों का खंडन किया है।

अली अहमद अतीक का दूसरे नंबर का बेटा है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अपने अब्बा और चाचा की मौत की खबर सुन कर अली डिप्रेशन में है। उसने खाना-पीना छोड़ दिया है और उसको नींद नहीं आ रही है। अली ने जेल में रोजा रखा था। 5 करोड़ रुपए की रंगदारी माँगने के मामले में अली को जुलाई 2022 में गिरफ्तार किया गया था।

अतीक अहमद का एक अन्य बेटा उमर अहमद लखनऊ की जेल में बंद है। कहा जा रहा है कि अब्बा और चाचा की मौत की खबर सुन कर वह जेल के एक कोने में अक्सर गुमसुम हो कर लेटा रहता है। गौरतलब है कि 15 अप्रैल 2023 को अतीक और अशरफ की प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया