Wednesday, June 18, 2025
Homeदेश-समाज'फिट है अतीक अहमद का बेटा अली, अस्पताल में नहीं': जेल प्रशासन, रिपोर्ट में...

‘फिट है अतीक अहमद का बेटा अली, अस्पताल में नहीं’: जेल प्रशासन, रिपोर्ट में दावा – बैरक में चीखता-चिल्लाता रहा, अब्बा-चाचा की मौत की खबर सुन छोड़ा खाना-पीना

बताया यह भी जा रहा है कि लगातार 36 घंटे जागने के बाद अली को जेल प्रशासन ने कुछ दवाएँ दी थीं, जिस से उसे नींद आ गई।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नैनी जेल में बंद अतीक अहमद के बेटे अली अहमद द्वारा खुद को चोट पहुँचाने की खबरें कुछ मीडिया संस्थानों ने चलाई। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया जा रहा है कि अली ने खुद का सिर दीवाल में पटक-पटक कर घायल किया है जिसे जेल स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना 17 अप्रैल, 2023 (सोमवार) की है। भाई असद, अब्बा अतीक और चाचा अशरफ के मारे जाने के बाद वो लगातार रोए जा रहा था। हालाँकि, जेल प्रशासन ने इन खबरों को निराधार बताया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अली को नैनी जेल स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों की टीम द्वारा उसका इलाज करवाया जा रहा है। अली की हालत सामान्य बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि अली ने 2 बार खुद का सिर दीवाल पर पटका है। बीच में जेल सुरक्षाकर्मियों द्वारा पहुँच कर अली को पकड़ा गया और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

बताया यह भी जा रहा है कि लगातार 36 घंटे जागने के बाद अली को जेल प्रशासन ने कुछ दवाएँ दी थीं, जिस से उसे नींद आ गई। हालाँकि, जागने के बाद अली फिर से अपनी बैरक में चीखता-चिल्लाता रहा। हालाँकि जेल प्रशसन ने इन खबरों को निराधार बताया है। उत्तर प्रदेश के DG जेल ने अली अहमद को पूरी तरह से स्वस्थ बताते हुए मीडिया में चल रही खबरों का खंडन किया है।

अली अहमद अतीक का दूसरे नंबर का बेटा है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अपने अब्बा और चाचा की मौत की खबर सुन कर अली डिप्रेशन में है। उसने खाना-पीना छोड़ दिया है और उसको नींद नहीं आ रही है। अली ने जेल में रोजा रखा था। 5 करोड़ रुपए की रंगदारी माँगने के मामले में अली को जुलाई 2022 में गिरफ्तार किया गया था।

अतीक अहमद का एक अन्य बेटा उमर अहमद लखनऊ की जेल में बंद है। कहा जा रहा है कि अब्बा और चाचा की मौत की खबर सुन कर वह जेल के एक कोने में अक्सर गुमसुम हो कर लेटा रहता है। गौरतलब है कि 15 अप्रैल 2023 को अतीक और अशरफ की प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

डियर खान सर, 4 बजे तक 1.5 GB डाटा फूँक देने वाली पीढ़ी ने ही आपको बनाया है… सवाल पूछने के उसके साहस पर...

स्मिता प्रकाश के साथ पॉडकास्ट में छात्रों के 'खान सर' ने उसी पीढ़ी को खारिज करने की कोशिश की है, जिसने डाटा फूँक कर फैसल खान को 'खान सर' बनाया है।

ममता सरकार की नई OBC आरक्षण लिस्ट पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, 76 जातियाँ की थी शामिल: भाजपा ने बताया- इनमें 67 मुस्लिमों...

कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में OBC आरक्षण की नई सूची जारी करने पर रोक लगा दी है। यह सूची राज्य की ममता बनर्जी सरकार ने बनाई है।
- विज्ञापन -