घर में घुस डकैतों ने किया कॉन्ग्रेस नेता पर वार, हमले में मौत: 20 तोला सोना-5 किलो चाँदी समेत लाखों रुपए लूटे

सारंगपुर में कॉन्ग्रेस नेता की हत्या (तस्वीर साभार: नई दुनिया)

मध्य प्रदेश के सारंगपुर पुलिस थाना काचरिया से थोड़ी दूर स्थित पुरोहित गाँव में डकैतों ने देर रात घर में घुसकर कॉन्ग्रेस के बुजुर्ग नेता व पूर्व सरपंच रहे बने सिंह को मौत के घाट उतार दिया। वहीं उनकी पत्नी लाडकुंवर बाई को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉन्ग्रेस के लोकल नेता प्रारंभिक उपचार के बाद बॉम्बे अस्पताल इंदौर में रेफर कर दिया गया है। थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय, राजगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह समेत कई आला अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँच वहाँ की छानबीन कर रहे हैं। पुलिस टीम के अलावा डॉग स्क्वॉयड, फॉरेंसिक टीम, क्राइम ब्रांच की स्पेशल टास्कफोर्स भी मौके पर पहुँच जाँच कर रही है।

नई दुनिया की रिपोर्ट के मुताबिक, राजगढ़ जिला एसपी ने बताया कि घटना वाली रात के 2-3 बजे घर में लुटुरे पीछे की तरफ से घुसे और दंपति पर भारी डंडे से वार किया। माना जा रहा है कि डकैतों के घुसने के समय घर का गेट खुला था क्योंकि तोड़फोड़ का कोई सबूत नहीं मिला है।

वहीं कॉन्ग्रेस नेता के बेटे ने बताया है कि डकैतों ने उनके घर से करीबन 20 तोला सोना, 5 किलो चाँदी, 2 राइफल व लाखों रुपए अपने साथ ले गए। अब पुलिस ने डकैतों की पकड़ के लिए अलग-अलग टीम बनाई है। शुरुआत में पुलिस को ये किसी बाहरी गैंग का काम लग रहा है। मगर पुलिस उन्हें जल्द पकड़ लेगी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया