खजुराहो से लापता हिंदू युवती आगरा में बरामद, दोनों पैर फ्रैक्चर मिले: हिंदू संगठनों ने लव जिहाद का लगाया आरोप, बोले- मुस्लिम लड़का भगाकर लाया है

खजुराहो की लापता युवती आगरा में बरामद

मध्य प्रदेश के खजुराहो (Khajuraho, Madhya Pradesh) से लापता हुई एक हिंदू लड़़की उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra, Uttar Pradesh) में बरामद की गई है। आगरा के एमएम गेट थाना पुलिस ने बुधवार (31 अगस्त 2022) को 20 वर्षीय युवती को अस्पताल से बरामद किया। युवती के दोनों पैरों में फ्रैक्चर है और उसे दिखाने के लिए अस्पताल हुई थी।

इसकी सूचना मिलते हुए हिंदू संगठनों के पदाधिकारी मौका पर पहुँच गए। उनका आरोप है कि लड़की लव जेहाद की पीड़ित है। उनका आरोप है कि लड़की को एक मुस्लिम लड़का बहला-फुसलाकर लड़की को भगा लाया है। वहीं, पुलिस ने युवती को आशा ज्योति केंद्र में रखा है और उसके परिजनों को सूचित कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, युवती छतरपुर जिले के खजुराहो की रहने वाली है और करीब एक सप्ताह पहले वह अपने घर से लापता हो गई थी। युवती की गायब होने के बाद परिजनों ने खजुराहो के राजनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

युवती के गायब होने के बाद से ही पुलिस लगातार उसे ट्रेस करने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने जब बुधवार को युवती का मोबाइल लोकेशन चेक किया तो वह आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज का आया।

इसके बाद मेडिकल कॉलेज के नजदीकी थाना एमएम गेट को सूचित किया गया। इसके साथ ही पुलिस ने युवती की फोटो भी साझा की। इसके बाद स्थानीय पुलिस युवती की तलाश में अस्पताल पहुँची। दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो एक युवती अस्पताल के आपातकालीन विभाग में दिखाते हुए मिली।

इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ मेें युवती ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार (27 अगस्त 2022) को आगरा आई थी। उसने पुलिस को बताया कि गिरने के कारण उसके दोनों पैरों में फ्रैक्चर हो गया है।

फिलहाल पुलिस ने उसे आशा ज्योति केंद्र में भेज दिया। इसके साथ लड़की के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। वहीं, ऑपइंडिया से बात करते हुए हिंदू संगठन के नेता गोविंद पराशर ने कहा कि हिंदू संगठनों से लड़की का व्यवहार काफी सहयोगात्मक रहा।

गोविंद पराशर ने कहा कि आरोपित लड़का संगठन के लोगों को देखते ही वहाँ से भाग निकला। उन्होंने बताया कि लड़की के घर वालों को सूचित कर दिया गया है और वो अपनी बेटी को लेने के लिए खजुराहो से निकल चुके हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया