‘लप्पू सा सचिन, झींगुर सा लड़का’: महिला को लीगल नोटिस, वकील बोले- यह बॉडी शेमिंग जैसा, इससे उसकी छवि खराब हो रही

सीमा-सचिन के वकील ने मिथिलेश भाटी को भेजा नोटिस (तस्वीर साभार: दैनिक भास्कर)

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के प्रेमी सचिन को लप्पू, झींगुर कहने वाली महिला की मुसीबत बढ़ गई है। उन्हें इस बयान के लिए लीगल नोटिस भेजा गया है। इस महिला का नाम मिथिलेश भाटी है। वह नोएडा के रबूपुरा में सचिन के पड़ोस में ही रहती हैं। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस पर खूब मीम भी बने हैं।

लीगल नोटिस वकील एपी सिंह ने भेजा है। वे सचिन और सीमा के वकील हैं। सिंह का कहना है कि मिथिलेश भाटी के बयान की वजह से सचिन की छवि खराब हो रही है। उसका मनोबल कमजोर किया जा रहा है।

लप्पू, झींगुर कहना बॉडी शेमिंग जैसा: सचिन-सीमा के वकील

मीडिया से बातचीत में एपी सिंह ने कहा कि मिथिलेश भाटी को लीगल नोटिस भेजना इसलिए जरूरी था, क्योंकि इससे सचिन के मनोबल पर असर पड़ रहा है। उसकी छवि धूमिल हो रही है। इस वीडियो में वह जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर रही है, वह बेहद आपत्तिजनक है। लप्पू और झींगुर कहना बॉडी शेमिंग जैसा है। गोला-काला, मोटा-पतला होना किसी के हाथ में नहीं होता है। एपी सिंह ने कहा कि वे जब से सचिन-सीमा का केस देख रहे हैं उनके बारे में भी लोग गलत बातें बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई के बारे में हम फैसला मिथिलेश भाटी का जवाब मिलने के बाद करेंगे। लीगल नोटिस पर अभी तक भाटी की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

मिथिलेश भाटी ने कहा था लप्पू-झींगुर

मिथिलेश भाटी एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह कह रहीं थी, “लप्पू सा सचिन है। झींगुर सा लड़का है। क्या है सचिन में? बोलना उसको आवे न, बोल वो पाता नहीं है, इससे प्यार करेगी सीमा? हाथ फिराती रहे बस बैठी-बैठी, ये प्यार है? पाँचवीं पास खुद को बता रही है और फर्राटेदार इंग्लिश बोले है, कम्प्यूटर चला रही है। चार-चार पासपोर्ट लेकर आई है।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया