2 मंदिरों में चोरी, त्रिशूल, कलश, दान पेटी सब गायब… यूपी पुलिस ने नईम को दबोचा, पहले से दर्ज हैं गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और लूटपाट के मामले

मंदिरों से चोरी करने वाले नईम को मुरादाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया (चित्र साभार- ABP न्यूज़)

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में पुलिस ने एक साथ 2 मंदिरों में चोरी के आरोप में नईम नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। नईम पर मंदिरों का गेट तोड़ कर कीमती सामान सहित दान पात्र भी चुरा लेने का आरोप है। आरोपित पहले ही 5 केसों में नामजद है और जेल काट चुका है। पुलिस ने मंदिर से चोरी हुए सामान को बरामद भी कर लिया है। घटना गुरुवार (15 जून, 2023) की है।

यह मामला मुरादाबाद के थाना क्षेत्र सिविल लाइन्स का है। 16 जून (शुक्रवार) को सुरेंद्र सिंह नामक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। इस शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके गाँव मुस्तकम में ग्राम समाज के 2 मंदिर हैं। इन दोनों मंदिरों में 15 जून की रात एक साथ चोरी हुई थी। चोरी हुए सामान में कलश, नाग, रुपए, त्रिशूल और तिजोरी आदि शामिल थे। सुरेंद्र ने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की उम्मीद जताई थी। पुलिस ने तुरंत IPC की धारा 380 के तहत केस दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी थी।

ऑपइंडिया के पास मामले की शिकायत कॉपी मौजूद है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने तत्काल CCTV फुटेज खँगालने शुरू किए और साथ ही मुखबिरों को भी अलर्ट कर दिया गया। आखिरकार पुलिस को मामले में नईम के शामिल होने की टिप मिली। जब पुलिस ने नईम से पूछताछ की तो उसने दोनों मंदिरों में चोरी की बात कबूली। पुलिस ने नईम से दोनों मंदिरों से चोरी किए गया सभी सामान जिसमें तांबे के कलश, तांबे के शेषनाग, मंदिर में लगी हुई पीतल की घंटियां, मंदिर के दान पत्र में से निकले नोट और लगभग 20 हजार रुपए का फुटकर पैसा बरामद कर लिया।

पुलिस प्रेसनोट

नईम के अब्बा का नाम फ़िदा हुसैन है। जब पुलिस ने आरोपित नईम के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला तो वह गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, लूट सहित 5 मामलों में वांछित मिला। DSP देशदीपक सिंह ने बताया कि नईम पहले भी जेल जा चुका है। फ़िलहाल उसे मंदिर से चोरी के नए केस में भी जेल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा महज 24 घंटों में न सिर्फ आरोपित की गिरफ्तारी की गई है बल्कि सामान को भी बरामद किया गया है।

बतातें चलें कि नईम को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम ने इसी माह 10 जून, 2023 को इसी इलाके से गुलफाम, जावेद, सैफुद्दीन सहित कुल 4 लोगों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। इन आरोपितों के तार उत्तर प्रदेश के कई जिलों सहित दिल्ली तक जुड़े पाए गए थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया