बूढ़ी मुमताज के चरित्र पर 75 साल के शौहर को हुआ शक, गुस्से में उतार दिया मौत के घाट: गर्दन और सीने पर चाकू 7 बार घोंपा

गर्भवती युवती की हत्या करने वाला आरोपित गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर/ साभार: इंडियन एक्सप्रेस)

महाराष्ट्र के मुंबई से एक चौंकाने वाली घटना प्रकाश में आई है, जहाँ 75 साल के एक वृद्ध मुस्लिम व्यक्ति ने 70 वर्षीय बीवी के चरित्र पर शक होने के कारण उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपित ने आत्महत्या की कोशिश की। फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, हत्या की ये घटना मलाड वेस्ट इलाके के अंतर्गत आने वाले शिवाजी नगर की है। यहीं के रहने वाले समरुद्दीन चंदासा शेख (75) को अपनी बीवी मुमताज समरुद्दीन शेख (70) के चरित्र पर काफी दिनों से शक था। इसी के चलते उसने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद को भी चाकू मार लिया और सुसाइड करने की कोशिश की। फिलहाल उसे इलाज के लिए कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस मामले में मालवानी पुलिस ने इंडियन पीनल कोड की धारा 302 के तहत हत्या का केस दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपित को उसकी बीवी पर शक था, जिसको लेकर दोनों मियाँ-बीवी में आए दिन मारपीट होती रहती थी। उसने कई बार कई जगहों पर अपनी बीवी का पीछा भी किया था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक घटना शनिवार (7 मई 2022) की सुबह की है। उस दौरान वृद्ध दंपति घर पर अकेले ही थे। चरित्र वाले मामले को लेकर ही दोनों के बीच मारपीट शुरू हुई, इस बीच शेख ने रसोई से चाकू निकाला और बीवी की गर्दन और सीने पर सात बार वार किया।

खुद को चाकू मार मदद के लिए चिल्लाया

इस घटना को लेकर मालवानी थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुमताज को चाकू मारने के बाद आरोपित ने खुद को भी चाकू मारा। इसके बाद मदद के लिए चिल्लाया। आवाज सुनकर आसपास के लोग उसके घर पहुँचे तो देखा कि मुमताज बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ी हुई है। इसके बाद वे दोनों को कूपर अस्पताल ले गए जहाँ मुमताज को मृत घोषित कर दिया गया और शेख को इलाके लिए आईसीयू में भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना है कि दंपति के बेटे रफीक शेख का बयान दर्ज कर लिया गया है। उसकी हालत गंभीर है। अब आरोपित समरुद्दीन शेख को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गिरफ्तार करेंगे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया