हिन्दू रुपाली ने इकबाल शेख से लव मैरिज की, घर से खींच बीच सड़क पर गला रेत डाला… क्योंकि बुर्का नहीं पहनती थी

बुर्का नहीं तो मौत... इकबाल ने अपनी हिन्दू पत्नी रुपाली की हत्या की (चित्र साभार- आज तक)

मुंबई में एक मुस्लिम पति ने अपनी हिंदू पत्नी की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि मृतका ने बुर्का पहनने से इनकार कर दिया था। पुलिस की रिपोर्ट में जो आरोप लगाया गया है, उसके अनुसार पत्नी रुपाली ने इस्लामी रीति रिवाज़ से रहने से इनकार कर दिया था।

बताया जा रहा है कि आरोपित पति मोहम्मद इकबाल शेख ने पहले अपनी पत्नी रुपाली का गला रेता फिर मौके से फरार हो गया। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने इक़बाल शेख को गिरफ्तार कर लिया है। घटना सोमवार (26 सितम्बर 2022) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना तिलक नगर इलाके की है। रुपाली से पहले भी इकबाल ने एक शादी की थी, जिससे उसको बच्चे नहीं हुए। इस वजह से इकबाल ने अपनी पहली पत्नी को छोड़ दिया था। इसके बाद इकबाल ने रुपाली से लव मैरिज की, जिससे उसे एक बेटा हुआ। बेटा होने के बाद रुपाली और इकबाल में अक्सर झगड़े होने लगे और कुछ दिनों बाद दोनों अलग-अलग रहने लगे।

जब घटना घटी तो पुलिस में शिकायत मृतका की बहन ने दी। मृतका की बहन का कहना है कि इक़बाल और उसका परिवार अक्सर रुपाली पर बुर्का पहनने और इस्लामी तौर-तरीकों से रहने का दबाव बनाया करता था, जिसका रुपाली विरोध करती थी।

बताया जा रहा है कि दोनों के बीच मनमुटाव की वजह भी यही थी। अलग रहने के दौरान भी हालाँकि दोनों फोन पर बात किया करते थे। सोमवार को इकबाल ने रुपाली को फोन करके अपने घर मिलने के लिए बुलाया था।

आरोप है कि घर पर मिलने के थोड़ी देर के बाद ही दोनों में फिर से झगड़ा शुरू हो गया। इस दौरान रुपाली ने नाराज होकर इकबाल शेख से तलाक लेने की इच्छा जताई। तलाक की बात सुन कर इक़बाल रुपाली को घर से खींच कर गली में ले गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान इक़बाल ने रुपाली का गला छुरे से रेत दिया।

रुपाली की चीखें सुन कर आस-पास के लोग जमा हुए पर तब तक इकबाल फरार हो चुका था। रुपाली की मौके पर ही मौत हो गई थी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने इकबाल को कुछ ही देर में गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में इकबाल ने बताया कि वो अपनी बीवी को मना रहा था लेकिन वो झगड़ा कर रही थी, जिससे नाराज होकर उसने रुपाली को मार डाला। पुलिस इंस्पेक्टर विलास राठौर के मुताबिक मृतका रुपाली की उम्र 23 साल थी। उन्होंने कहा कि घटना रात 10 बजे की है, जिसके बारे में गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ चल रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया