मोबाइल चोरी पर हल्ला मचाया, लूटेरे इब्राहिम शेख ने चलती ट्रेन से बाहर खींच लिया, अस्पताल में…

ट्रेन में मोबाइल चोरी

बीते शुक्रवार को नानावती अस्पताल में काम करने वाले 32 वर्षीय संतोष कुमार मौर्य को काम पर जाते वक्त अँधेरी स्टेशन पर चलती हुई लोकल ट्रेन से, एक लुटेरे ने मोबाइल लूटने की कोशिश में प्लेटफॉर्म पर खींच लिया। चेहरे के बल गिरे संतोष को इस हादसे में कई चोटें आईं हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार प्लेटफॉर्म पर मौजूद पब्लिक ने लुटेरों में से एक 26 वर्षीय मो. इब्राहिम शेख को मौके से धर दबोचा, जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। जबकि उसका साथी मौके से भागने में कामयाब हो गया। इब्राहिम शेख मुंबई के नालसोपाड़ा का रहने वाला है।

नालसोपाड़ा के ही रहने वाले मौर्या जो विलेपार्ले के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं, घटना को याद करते हुए कहते हैं, “मैं लगभग 10 बजे अँधेरी स्टेशन पर फ़ास्ट लोकल से उतर विले पार्ले के लिए स्लो लोकल में बैठा ही था कि किसी ने चोर-चोर का हल्ला किया, यह सुनते ही मैंने अपना फोन तलाशा, जो गायब था… मैंने देखा कि उसने मेरा फोन लिया हुआ था, मैंने उसे कॉलर से पकड़ लिया, इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाता, वह ट्रेन से कूद गया और साथ में मुझे खींच ले गया।”

बाद में मीडिया को पुलिस ने बताया कि इब्राहिम शेख नामक यह शख्श आदतन अपराधी है, तथा इसका साथी 48 साल का मो.अयूब शेख अभी फरार है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया