‘माँ’ की दुकानदारी, शायरी से कट्टरपंथियों को उकसाने वाले मुनव्वर के भीतर की घृणा कुछ ऐसी है

मुनव्वर राना ने न्यूज़ एंकर हिमानी को कहा भला-बुरा

‘माँ’ की शायरी करने वाले मुनव्वर राना वास्तविक रूप में महिलाओं की कितनी इज्जत करते हैं, ये उनके ताज़ा व्यवहार से पता चलता है। शायर मुनव्वर राना ने ‘न्यूज़ नेशन’ पर बात करते हुए सरकार से पूछा कि आप कितने मुनव्वर राना को अंदर करेंगे, कई और मुनव्वर राना पैदा हो जाएँगे। आश्चर्य की बात तो ये है कि मुनव्वर राना कई सालों से मोदी सरकार के ख़िलाफ़ मुखर रहे हैं। मुनव्वर राना ख़ुद को फ़क़ीर बताते हैं और कहते हैं कि सरकार उनकी बेटियों को जेल भेजना चाहती है।

क्या क़ानून तोड़ने की इजाजत किसी को दी जा सकती है? इस सवाल पर मुनव्वर राना ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिमों के ख़िलाफ़ फैसला दिया तो समुदाय विशेष वाले चुप रहे और बगावत नहीं की। मुनव्वर राना दरअसल एहसान जताना चाहते हैं कि देखो राम मंदिर के पक्ष में फ़ैसला आया, फिर भी हमने उत्पात नहीं मचाया। एंकर ने जब मुनव्वर राना से सवाल पूछा तो उन्होंने उसे भाजपा का सदस्य बता दिया और कहा कि ये बुरी बात है। न्यूज़ एंकर हिमानी नैथानी को मुनव्वर राना ने लगातार अपमानित किया।

मुनव्वर ने एंकर की सवालों का जवाब देते हुए आरोप लगाया कि हिमानी पढ़ी-लिखी नहीं हैं और उन्हें चीखने के लिए रुपए मिलते हैं। मुनव्वर राना ने महिलाओं के साथ आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करते हुए कहा- “मैं आप जैसी हज़ारों लड़कियों को पढ़ाता हूँ।” हिमानी ने सवाल उठाया कि ख़ुद की बेटियों पर एफआईआर के लिए सरकार को कोसने वाले मुनव्वर एक दूसरी लड़की के साथ इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो ग़लत है। मुनव्वर राना बार-बार पूछने पर भी ये नहीं बता पाए कि ‘तुम्हारे जैसी लड़की’ से उनका क्या अभिप्राय था और उन्होंने उन्हें ‘भाजपा का एजेंट’ क्यों कहा?

https://twitter.com/saraswatsamarth/status/1219528282292420608?ref_src=twsrc%5Etfw

मुनव्वर राना ने हिमानी की शिक्षा और समझ पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो किसी सीनियर को उनके साथ बहस के लिए भेजें क्योंकि वो उनके साथ बहस नहीं करेंगे। बाद में मुनव्वर राना ने एंकर को ही ‘बेहूदगी’ करने वाली बता दिया और कहा कि उनका चैनल जो करना चाहता है, कर ले। बाद में मुनव्वर राना डिबेट से भाग गए और फिर ‘दलाल’ शब्द का प्रयोग किया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया