सड़क पर पटका, सरिये से तब तक मारा जब तक मर नहीं गया: राजस्थान में दिनदहाड़े हत्या, गहलोत सरकार निशाने पर

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई बारां में हत्या की घटना

राजस्थान में अपराध बढ़ने के कारण वहाँ की अशोक गहलोत सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है। अब बारां से एक घटना सामने आई है, जहाँ दिनदहाड़े लोगों के सामने ही एक हत्याकांड को अंजाम दिया गया। उक्त घटना कृषि उपज मंडी गेट के बाहर शनिवार (10 जुलाई, 2021) को शाम करीब 5 बजे हुई। आरोपित ने दो राउंड फायरिंग की और फिर व्यक्ति की हत्या कर डाली। बीच सड़क पर ये घटना हुई।

आरोपित उस व्यक्ति को सड़क पर पटक कर सरिये से तब तक मारता रहा, जब तक कि उसकी मौत न हो गई। इस घटना के बाद सड़क पर काफी दूर तक खून ही खून पसर गया। इस घटना को अंजाम देने के बाद भी हत्यारा बेख़ौफ़ इधर-उधर घूम रहा था। इस दौरान वो फोन पर भी किसी से बात कर रहा था। CCTV कैमरे में ये हत्याकांड कैद हो गई। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे शेयर करते हुए राजस्थान में बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर नाराजगी जताई।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और जोधपुर से लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि ये सीरिया, इराक़ या अफगानिस्तान नहीं, भारत का राजस्थान है। उन्होंने लिखा कि यहाँ ISIS या तालिबान का राज नहीं, कॉन्ग्रेस की सरकार है। वहीं पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री और जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि कॉन्ग्रेस राज में राजस्थान में कानून-व्यवस्था की स्थिति इतनी बुरी हो गई है।

उन्होंने कहा, “क्या से क्या बना दिया राजस्थान को!” परिजनों का कहना है कि मृतक नाबालिग था, जिसका नाम आजाद था। इस हत्याकांड की सूचना पूरे शहर में जंगल में आग की तरह फ़ैल गई और लोगों के बीच डर का माहौल बन गया। आजाद पर दो दिन पहले भी हमला हुआ था, जिसकी शिकायत पुलिस थाने में दी गई थी। हमलावर की अब तक पहचान नहीं हो सकी है, न ही झगड़े के कारणों का पता चला है। पुलिस मौके पर जाँच में जुटी है और तलाशी अभियान भी चलाया गया है।

https://twitter.com/Ra_THORe/status/1414133108903972867?ref_src=twsrc%5Etfw

पुलिस ने बताया कि आजाद किसी ट्रक पर काम करता था। वहीं आरोपित के बारे में पता चला है कि वो मंडी गेट पर तिरपाल की दुकान लगाता है। घटना से पहले आजाद अपनी मजदूरी ख़त्म कर के दो-तीन साथियों के साथ घर लौट रहा था। तभी आरोपित ने उसकी हत्या कर दी। आरोपित की उसके साथ एक साल से रंजिश चल रही थी। पुलिस को मौके से दो खोखे भी मिले हैं। परिजनों ने आरोपित की गिरफ़्तारी की माँग की है

https://twitter.com/gssjodhpur/status/1414115936815050752?ref_src=twsrc%5Etfw

एसपी और एएसपी के कई बार समझाने के बाद परिजनों ने शव लिया। इस घटना के कारणों को लेकर लोगों में अलग-अलग किस्म की चर्चाएँ हैं। पुलिस का कहना है कि आजाद बालिग़ है, जबकि परिजनों का कहना है कि उसकी उम्र मात्र 16 साला है। आजाद के भाई इतिहास अली ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर FIR दर्ज हुई है। पुलिस अधिकारी घटना और रंजिश के कारणों की तह तक जाने में लगे हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया