दाढ़ी बनवाने सैलून आया था ग्राहक, थूक लगाकर चेहरे पर मसाज करने लगा मोहम्मद जैद: पंडित आशीष ने दर्ज कराया मुकदमा, शामली का भी वीडियो हुआ था वायरल

चेहरे पर थूक लगाता मोहम्मद जैद (साभार: आजतक)

उत्तर प्रदेश के शामली के बाद अब राजधानी लखनऊ में थूक लगाकर ग्राहक के चेहरे का मसाज करने का मामला सामने आया है। थूक लगाकर मसाज करने का वीडियो शनिवार (15 जून 2024) को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें सैलून चलाने वाला मोहम्मद जैद ग्राहक पंडित आशीष कुमार के चेहरे पर थूक मल रहा था। इसके बाद ग्राहक ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

दरअसल, राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में मोहम्मद जैद सैलून चलाता है। यह सैलून पीड़ित जहाँं काम करता है, उसके पास में ही है। उन्नाव के रहने वाले पंडित आशीष कुमार ने बताया कि वह पृथ्वीपुरम में एक कैंटीन में काम करते हैं। मंगलवार (11 जून 2024) को वह जैद के यहाँ दाढ़ी बनवाने गए थे। दाढ़ी बनवाने के दौरान उन्होंने जैद से चेहरे पर मसाज करने को कहा।

मसाज करने के दौरान मोहम्मद जैद ने चेहरे पर क्रीम लगाई और मसाज करने लगा। इस दौरान जैद बार-बार अपने हाथ पर थूकता और उसे चेहरे पर लगाकर मसाज करता। यह पूरा घटना सैलून में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। शनिवार की रात यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। इसके बाद आशीष को इसकी जानकारी मिली।

आशीष ने इस संबंध में मोहम्मद जैद से पूछा तो वह वह धमकी देने लगा। इसके बाद आशीष ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में जाकर मोहम्मद जैद के खिलाफ तहरीर दी। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित मोहम्मद जैद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

बता दे कि 8 जून 2024 को यूपी के शामली से भी ऐसा ही मामला सामने आया था। इसके वायरल वीडियो में मुस्लिम नाई अमजद मसाज के दौरान ग्राहक के चेहरे पर थूक लगाते हुए दिख रहा था। वीडियो प्रसारित होने के बाद शामली के एसपी अभिषेक ने थानाभवन थाना प्रभारी सतीश कुमार को जाँच कर विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके 6 घंटे के अंदर पुलिस ने अमजद को दबोच लिया।

पुलिस का कहना था कि वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति ने नाई का नाम अमजद बताया है। वीडियो की जब पड़ताल की गई तो पता चला कि यह घिनौना काम करने वाला गाँव के बस स्टैंड पर सैलून चलाने का काम करता है। अमजद भनेड़ गाँव का रहने वाला है और उसके अब्बा का नाम इरफान बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। तीन साल पहले शामली कोतवाली के फव्वारा चौक के निकट तंदूर पर थूक लगाकर रोटी सेंकने का वीडियो वायरल हुआ था। तब पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था। इसी तरह गाजियाबाद के लोनी के एक होटल में मुस्लिम युवक द्वारा तंदूरी रोटी में थूक लगाकर रोटी पैक करने का वीडियो वायरल हुआ था। उसे भी गिरफ्तार किया गया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया