‘इस बार माफ़ी दे दो बाबूजी, कभी ऐसा नहीं होगा’: गायों की तस्करी करता था सूफियान, फायरिंग कर भागा तो टाँग में लगी यूपी पुलिस की गोली

सूफियान नाम का बदमाश गिरफ्तार (फोटो साभार : X_rajatkmishra1)

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक संदिग्ध गौ-तस्कर एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया है। पकड़े गए बदमाश का नाम सूफियान है। उस पर कई मामले दर्ज हैं और पुलिस उसकी हिस्ट्रीशीट खंगाल रही है। उसने पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान रोके जाने पर पुलिस पर ही गोली चला दी थी और फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ में इसके पैरों में गोली मार दी। इस दौरान उसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो खुद को बचाने की गुहार लगा रहा है और कह रहा है ‘मुझसे इस बार गलती हो गई, आगे नहीं होगी। मुझे माफ कर दो।’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुजफ्फगरनगर की कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने काली नदी के पास चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान एक बाइक सवार युवक को रोकने का इशारा किया गया तो वह रुका नहीं, बल्कि पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगा। पुलिस की टीम ने बदमाश का पीछा और एनकाउंटर में उसे घायल कर पकड़ लिया।

एनकाउंटर के बाद पकड़े गए अभियुक्त का नाम सोफियान है जो जनपद शामली के तीन थानों से वांछित है। वो गौतस्करी के मामले में भी लिप्त रहा है। रॉयल बुलेटिन की खबर में उसे गौतस्कर बताया जा है। इस बीच, उसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पुलिस वालों से उसे छोड़ने की गुजारिश कर रहा है। इस वीडियो में सूफियान बोलता दिख रहा है, ‘गलती हो गई साहब, एक बार माफी दे दो। आगे से ऐसा नहीं होगा बाबू जी।’

पुलिस ने बताया है कि बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई है। बदमाश के ऊपर शामली जिले के थानों में गोकशी व चोरी के मुकदमें दर्ज है। फिलहाल बदमाश की हिस्ट्रीशीट निकाली जा रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया