कमलनाथ के MP में रिश्वत के बदले अधिकारी को भैंस देने पहुँचा किसान

किसान भूपेन्द्र सिंह ने अपनी भैंस नायब तहसीलदार सिद्धार्थ सिंगला की कार से बाँध दी

कॉन्ग्रेस नेता कमलनाथ के मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के सिरौंज में एक किसान कथित तौर पर रिश्वत माँगे जाने से इतना परेशान हुआ कि अपनी भैंस तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार की गाड़ी से जाकर बाँध आया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्राम पथरिया निवासी भूपत रघुवंशी ने आरोप लगाया कि जमीन के बँटवारे को लेकर विगत लगभग 7 माह से वह तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहा है, लेकिन नायब तहसीलदार द्वारा बँटवारा करने के लिए 25 हजार रूपयों की रिश्वत की माँग की जा रही है।

इसके बाद जब किसान रिश्वत की राशि एकट्ठा करने में सफल नहीं हुआ तो वह अपनी भैंस लेकर तहसील कार्यालय पहुँच गया और रिश्वत के रूपयों के बदले नायब तहसीलदार को भैंस देने की बात कही। हालाँकि, नायाब तहसीलदार ने इसे किसान की पब्लिसिटी के लिए की गई हरकत बताया है।

इस मामले में सिरोंज SDM संजय जैन ने बताया कि अधिकारी पर किसान द्वारा आरोप लगाया गया है जिसको प्रमाणित करने की बात किसान से कही गई। वहीं, दूसरी ओर नायब तहसीलदार, सिद्धार्थ सिंघला ने आरोपों को नकारते हुए बताया कि किसान के बँटवारे का प्रकरण है, जिसके तहत अभी पटवारी द्वारा वारिजों की जानकारी आना बाकी है और प्रकरण की सुनवाई पेशी 18 सितम्बर को होनी है।

इस घटना के बाद किसान ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है और कार्रवाई की माँग की है। फिर वे अपनी भैंस लेकर चले गए।

वीडियो इस लिंक पर देख सकते हैं

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया