प्रधानमंत्री मोदी ने वेतन से ₹2.25 लाख दान कर की थी ‘पीएम केयर्स फंड’ की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (साभार-asianetnews.com)

पीएम केयर्स फंड को लेकर एएक बहुत अच्छी बात सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी निजी बचत से 2.25 लाख रूपए पीएम केयर्स फंड में दान किए थे। 31 मार्च 2020 के दौरान फंड संबंधी रसीद और भुगतान के मुताबिक़ शुरूआती तौर पर 2.25 लाख रूपए दान किए गए थे।  

पीएम केयर्स फंड में हुए भुगतान की तस्वीर

इसके बाद 30,75,85,32,035 रूपए स्वैच्छिक तौर पर पीएम केयर्स फंड में दान किए गए थे। इसमें लगभग 39,67,748 रूपए विदेश से दान किए गए थे। रेगुलर खाते में इंटरेस्ट इनकम (ब्याज आय) और विदेशी सहयोग 35,32,728 और 575 रूपए था। वहीं 2049 रूपए का भुगतान बतौर सर्विस टैक्स कुल फंड से विदेशी धनराशि के परिवर्तन में किया गया था। 31 मार्च 2020 तक पीएम केयर्स फंड में कुल धनराशि 30,76,62,56,047 रूपए थी।

इस संबंध में एबीपी न्यूज़ के पत्रकार ने ट्विटर पर ट्वीट करके जानकारी भी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फण्ड की शुरुआत अपनी बचत के 2.25 लाख रुपए दान देकर की थी। ये रकम पीएम ने अपनी तनख्वाह से चुकाई थी, ABP न्यूज़ के पास फण्ड की ऑडिटेड स्टेमेन्ट की कॉपी है। यह कॉपी विपक्ष के सवालों का करारा जवाब है।’

https://twitter.com/vikasbha/status/1301376381960347650?ref_src=twsrc%5Etfw

कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप और प्रभाव बढ़ने के बाद 28 मार्च को पीएम केयर्स फंड (Prime Minister’s Citizen Assistance and Relief in Emergency Situations) की शुरुआत की गई थी। इसके अलावा एक पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट की शुरुआत ‘Prime Minister’s Citizen Assistance and Relief in Emergency Situations Fund’ (PM CARES Fund)’ के नाम से की जाएगी। यह एक नेशनल फंड होगा जो कोरोना वायरस जैसी महामारी और आपदाओं का सामना करने के लिए समर्पित होगा।  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रस्ट के चेयरमैन होंगे और इसके सदस्यों में गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और वित्त मंत्री शामिल हैं। भारत का हर वह नागरिक जो दान करना चाहता है वह pmindia.gov.in पर अपनी इच्छानुसार दान कर सकता है। दान करने के लिए अन्य जानकारी यह हैं: 

  • Name of the Account ——— PM CARES
  • Account Number ————– 2121PM20202
  • IFSC Code ———————— SBIN0000691
  • SWIFT Code ——————— SBININBB104
  • Name of Bank & Branch —– State Bank of India, New Delhi Main Branch
ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया