नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अम्मी ने बहू पर कराई FIR, मुंबई पुलिस ने बुलाया: एक्टर के परिवार पर मारपीट, छेड़छाड़ और गंदे क्लिप दिखाने का आरोप लगा चुकी है आलिया

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन की अम्मी ने पुलिस से की बहू की कंप्लेन (फाइल फोटो)

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बीवी आलिया उर्फ जैनब को मुंबई पुलिस ने तलब किया है। नवाजुद्दीन की अम्मी मेहरूनिशा ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। आलिया पर घर में घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने सोमवार (23 जनवरी 2023) को आलिया को पूछताछ के लिए सम्मन भेजा। आलिया ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया है।

आलिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मुंबई पुलिस के सम्मन की कॉपी डाली है। यह सम्मन वर्सोवा थाने से आया है। सम्मन में बताया गया है कि आलिया पर IPC की धारा 452, 323, 504 और 506 के तहत FIR दर्ज हुई है। जाँच अधिकारी सब इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर जाधव ने पुलिस स्टेशन आकर आलिया से अपना पक्ष रखने को कहा है। यह भी कहा है कि अगर वह हाजिर नहीं होती हैं तो पुलिस यह मानकर कार्रवाई करेगी कि उन्हें इस केस में कोई सफाई पेश नहीं करनी है।

आलिया ने यह सम्मन शेयर करते हुए पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा है कि उनके द्वारा अपने शौहर नवाजुद्दीन के खिलाफ दी गई तमाम शिकायतों को पुलिस ने अनसुना कर दिया, लेकिन उनके खिलाफ तुरंत केस दर्ज कर लिया। गौरतलब है कि आलिया नवाजुद्दीन की दूसरी बीवी हैं। दोनों का निकाह साल 2010 में हुआ था। आलिया और नवाजुद्दीन की माँ के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।

कोरोना लॉकडाउन के दौरान भी आलिया और नवाजुद्दीन के बीच अनबन की खबरें आईं थीं। तब आलिया ने नवाजुद्दीन पर अपने साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था। आलिया ने मुंबई के वर्सोवा थाने में अपने शौहर नवाजुद्दीन, उनके भाई मिनाजुद्दीन, फैजुद्दीन, अयाजुद्दीन और अम्मी मेहरूनिशा आदि के खिलाफ FIR दर्ज करवाया था। बाद में घटनास्थल उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर होने की वजह से यह केस बुढ़ाना थाने में ट्रांसफर हो गया था। इस शिकायत में आलिया ने नवाजुद्दीन के भाई मिनहाजुद्दीन पर छेड़छाड़ और अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप लगाया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया