NCP नेता नवाब मलिक का दामाद NCB की चार्जशीट में: ड्रग्स खरीदने-बेचने और सप्लाई करने का आरोप

ड्रग्स मामले में NCB ने दाखिल की 1000 पन्नों की चार्जशीट

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग नेक्सस की जाँच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने समीर खान के खिलाफ 1,000 पेज की चार्जशीट दायर की है। समीर खान महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों और कौशल विकास मंत्री एवं राष्ट्रवादी कॉन्ग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता नवाब मलिक के दामाद हैं।

समीर खान को 13 जनवरी 2021 को गिरफ्तार किया गया था। आपको बता दें कि नवाब मलिक ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा रिपब्लिक टीवी के एडिटर अर्नब गोस्वामी के खिलाफ कई मामले दर्ज किए जाने के बाद ‘भविष्यवाणी’ की थी कि वो (गोस्वामी) तंग आकर आत्महत्या कर लेंगे।

समीर खान के अलावा करण सेजनानी, राहिला और शाइस्ता फर्नीचरवाला, रामकुमार तिवारी और कथित ड्रग पेडलर अनुज केशवानी का नाम भी चार्जशीट में है। जहाँ एक ओर राहिला फर्नीचरवाला एक्टिविस्ट और अभिनेत्री दीया मिर्जा की पूर्व मैनेजर हैं, वहीं रामकुमार तिवारी मुंबई के ‘मुच्छड़ पानवाला’ का मालिक और मुंबई के करोड़पति पानवाला हैं।

चार्जशीट में कहा गया है कि नवाब मलिक के दामाद और अन्य आरोपित 200 किलोग्राम गाँजा और 6 CBD (cannabidiol) स्प्रे खरीदने और बेचने के आरोपित हैं। NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि फॉरेंसिक रिपोर्ट या केमिकल एनालिसिस से 86 किलोग्राम कैनेबिस का पता चला है, जो नारकोटिक्स ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक सब्सटेन्स (NDPS) ऐक्ट के तहत एक व्यवसायिक मात्रा है।

समीर खान और राहिला के वकील तारक सैयद ने कहा कि चार्जशीट में कुछ भी नहीं है। इस रिपोर्ट में गाँजा और CBD की पुष्टि की गई है, जो NDPS ऐक्ट के तहत कैनेबिस की श्रेणी में नहीं आता है। केमिकल एनालिसिस रिपोर्ट में बताया गया कि 83 किलोग्राम सामग्री में CBD की पुष्टि हुई है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार दूसरे 114 किलोग्राम सामग्री में किसी भी नारकोटिक्स ड्रग या नशीले पदार्थ की उपस्थिति का पता फिलहाल नहीं लगाया जा सका।

नियम के अनुसार NDPS कोर्ट इस चार्जशीट का संज्ञान लेगी जिसके बाद आरोपितों को, जो कि जमानत पर हैं, सुनवाई के दौरान कोर्ट के सामने उपस्थित होना पड़ेगा। सुशांत की मौत के बाद जाँच में जुटी NCB ने कई गिरफ्तारियाँ भी की हैं।

पिछले साल बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल की बहन कोमल रामपाल को भी इस मामले में NCB के मुंबई कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इस मामले में 9 नवंबर 2020 को अर्जुन रामपाल के घर छापेमारी की गई थी और 13 नवंबर को NCB ने पूछताछ की थी। इसके पहले को उनके घर पर छापामारी भी की गई थी। उसी दिन उनकी गर्लफ्रैंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से भी 6 घंटे तक पूछताछ हुई थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया