4 जगह, 30000 किलो ड्रग्स राख: ₹100 करोड़ के मादक पदार्थ NCB ने जलाए, गृह मंत्री अमित शाह ने खुद देखा लाइव

गृह मंत्री के सामने जलाए गए ड्रग्स

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार (30 जुलाई 2022) को 30 हजार किलो से ज्यादा ड्रग्स नष्ट किए। जलाए गए ड्रग्स की कीमत करीब 100 करोड़ रुपए है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो के जरिए मादक पदार्थों को नष्ट होते देखा।

शाह चंडीगढ़ में एनसीबी की ओर से नशीली दवाओं की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुँचे थे। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने ड्रग्स को आतंकवाद से भी अधिक खतरनाक बताया। उन्होंने कहा कि आतंकी घटनाओं का नुकसान सीमित होता है, लेकिन ड्रग्स हमारी पीढ़ियों को बर्बाद कर देती है।

शाह ने ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर जोर दिया। कहा कि नशीले पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाए बिना समृद्ध राष्ट्र का निर्माण संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि इस दिशा में कठोर कानून के लिए राज्यों के साथ बातचीत भी चल रही है। ड्रग्स से जुड़े मामलों के तेजी से निपटारे के लिए आधुनिक फोरेंसिक लैब भी खोले गए हैं।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ड्रग्स के विरुद्ध लड़ाई को मजबूती से लड़ रहा है। मोदी सरकार न भारत में ड्रग बनने देगी, न बाहर से भारत की सीमा में आने देगी और न ही यहाँ से कहीं बाहर जाने देगी।” सम्मेलन में पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल भी मौजूद थे।

केंद्रीय गृह मंत्री के सामने एनसीबी की टीम ने दिल्ली, चेन्नई, गुवाहाटी और कोलकाता में मादक पदार्थों को नष्ट किया। एडीजीपी हरमीत सिंह ने इसे ऐतिहासिक करार देते हुए बताया है कि इससे पहले कभी गृह मंत्री के सामने देश की चार जगहों पर एक साथ ड्रग्स नष्ट नहीं किए गए थे।

गौरतलब है कि एक जून 2022 से एनसीबी मादक पदार्थों को नष्ट करने का विशेष अभियान चला रही है। इसके तहत 29 जुलाई तक 11 राज्यों में 51,217 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ नष्ट किए जा चुके थे। शनिवार को एक साथ चार जगहों पर ड्रग्स के निपटान के बाद यह आँकड़ा बढ़कर 81686 किलोग्राम हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव मनाने को लेकर किए गए आह्वान को ध्यान में रखते हुए एनसीबी ने देश की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर 75000 किलोग्राम मादक पदार्थ नष्ट करने का संकल्प लिया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया