‘सिख कौम जिहादी आ, बदला लावेगी’: कस्तूरबा नगर पहुँचे निहंगों ने दिल्ली गैंगरेप पीड़िता को भेंट की तलवार, अफवाह फैलाने के मामले में 2 पर FIR

निहंगों ने दिल्ली गैंगरेप पीड़िता को तलवार भेंट की (फोटो साभार: वायरल वीडियो)

पूर्वी दिल्ली में विवेक विहार के कस्तूरबा नगर इलाके में 26 जनवरी को एक महिला के अपहरण और गैंगरेप का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार (1 फरवरी 2022) को महिला के घर की ओर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया था। इसके बावजूद सोमवार रात करीब 11 बजे पंजाब से 100-150 निहंग सिख कस्तूरबा नगर आ पहुँचे। यहाँ उन्होंने पीड़िता को तलवार भेंट की। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँची और निहंगों को वहाँ से वापस लौटा दिया। वहीं, सोशल मीडिया पर पीड़ित महिला के सिख होने की बात कह इस मामले को मजहबी चश्मे से देखा जा रहा है।

वायरल वीडियो में एक निहंग महिला के पिता के सिर पर पगड़ी बाँधता हुआ भी दिखाई दे रहा है। उनके घर की दीवार पर एक निहंग ने लिखा, “सिख कौम जिहादी आ, बदला लावेगी (जहाँ भी सिख समुदाय रहेगा, वहाँ बदला लिया जाएगा)।” जबकि पीड़िता की बहन का कहना है उनका परिवार हिंदू है, ना की सिख

वहीं, दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर बयान जारी कर कहा कि उन लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं, जिन्होंने इस घटना को धार्मिक रंग देने का प्रयास किया है। उन्होंने लिखा, “शाहदरा अपहरण एवं यौन हिंसा केस। भ्रामक सूचना फैलाने के मामले में विवेक विहार थाने में 2 FIR दर्ज की गई हैं। दिल्ली पुलिस महिलाओं के प्रति अपराध में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है।”

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 31 जनवरी को ट्विटर पर विक्टिम की पहचान उजागर न करने और उनके बारे में भ्रामक जानकारी न फैलाने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि पीड़िता की पहचान उजागर न करें, भ्रामक तथ्य न फैलाएँ। इस मामले में जिन लोगों ने भी अफवाह फैलाई है उनकी पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार को दिन भर जिला पुलिस उपायुक्त आर. सत्यसुंदरम खुद विवेक विहार इलाके में मौजूद रहे हालात को देखते हुए पुलिस ने पूरे कस्तूरबा नगर इलाके की नाकाबंदी कर वहाँ धारा-144 लगा दी। वहीं, जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी धारा-144 लगने की बात से इनकार कर रहे हैं।

बता दें कि आरोपितों पर गैंगरेप, शारीरिक हमला, यौन हमला और आपराधिक साजिश की धाराओं में केस दर्ज हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, नवम्बर 2021 में आरोपित पक्ष के परिवार से एक नाबालिग लड़के ने पीड़िता से एकतरफा प्यार में असफलता के बाद आत्महत्या कर लिया था। पीड़िता पर हमला और उसके साथ किया गया कृत्य उसी का बदला था। इस पूरे घटनाक्रम में अब तक कुल 11 आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें 9 महिलाएँ भी शामिल हैं। पकड़े गए आरोपितों में 2 नाबालिग भी हैं। पीड़िता की उम्र लगभग 20 साल बताई जा रही है। 

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया