कर्नाटक में 9 लोगों के परिवार ने अपनाया हिन्दू धर्म, 40 साल पहले पिता ने अपना लिया था ईसाई मजहब : VHP ने कराई घर-वापसी

कर्नाटक में 9 लोगों ने हिन्दू धर्म में की घर वापसी (फोटो साभार: TOI)

कर्नाटक के भद्रावती स्थित अंतरगंगे गाँव में ईसाई परिवार के 9 सदस्यों ने ‘विश्व हिन्दू परिषद (VHP)’ कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में घर-वापसी की और हिन्दू धर्म अपना लिया। ये सभी 9 लोग एक ही परिवार के हैं। 55 वर्षीय जयशीलन ने बताया कि वो मूल रूप से तमिलनाडु से हैं लेकिन 7 दशक पहले उनके पूर्वजों ने कर्नाटक के भद्रावती में बसने का फैसला लिया था। पेशे से टेलर जयशीलन ने कहा कि उनके पिता एलुमलाई एक दिहाड़ी मजदूर थे। वो एक माइन में काम करते थे।

ये माइन ‘विश्वेश्वरैया आयरन एंड स्टील लिमिटेड (VISL)’ को कच्चे धातु (Ore) की सप्लाई करता था। 40 वर्ष पहले उनके पिता ने ईसाई मजहब अपना लिया था, लेकिन अब इस परिवार ने वापस हिन्दू धर्म में आने का निर्णय लिया है। उन्होंने रविवार (26 दिसंबर, 2021) को ये बातें कही। जयशीलन का कहना है कि उनका जन्म तभी हो गया था, जब उनके पिता धर्मांतरित नहीं हुए थे। ऐसे में उन्होंने अपना धर्म बचपन से हिन्दू ही बनाए रखा। अब वो औपचारिक रूप से हिन्दू धर्म में आ गए हैं।

जयशीलन ने बताया, “मेरे पिता ने सरकारी रिकार्ड्स में मेरे दो बेटों के नाम ईसाई के रूप में दर्ज करा दिया। लेकिन, 10 वर्ष पहले मेरे पिता की मृत्यु हो गई और इसके बाद से ही हमलोगों ने हिन्दू धर्म को मानना शुरू कर दिया था। हालाँकि, हमें अब तक ऐसा कोई मंच नहीं मिला जिसके माध्यम से हम हिन्दू धर्म में वापस घर-वापसी कर सकें। इसीलिए, मैंने भद्रावती में ‘विश्व हिन्दू परिषद (VHP)’ के अपने दोस्तों से संपर्क किया।” भद्रावती के VHP नेता एच रामप्पा मौके पर मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि जयशीलन और उनके परिवार ने स्वेच्छा से हिन्दू धर्म में घर-वापसी की है। उन्होंने कहा कि हमने तो बस इस कार्य में उनकी मदद की है। VHP नेता ने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में कई और लोग हिन्दू धर्म में घर-वापसी की।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया