अभी प्यार से बताया जा रहा, फिर सख्ती से बताया जाएगा: दंगाइयों को चेता रही दिल्ली पुलिस का Video

हालात पर काबू पाने में जुटी दिल्ली पुलिस

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में रविवार से शुरू हुई हिंसा में अब तक 21 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। 250 से अधिक जख्मी हैं। बुधवार को करावल नगर, भजनपुरा, जाफराबाद, भजनपुरा, कबीर नगर, सीलमपुर जैसे इलाकों में तनावपूर्ण शांति देखने को मिल रही है। हालात पर पूरी तरह नियंत्रण पाने के लिए पुलिस पुलिस और सशस्त्र बलों के जवानों ने कई इलाकों में फ्लैग मार्च किया है।

कई इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है। पुलिस लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है। ऐसा ही एक विडियो सीलमपुर से सामने आया है। इसमें पुलिस माइक से घोषणा करते हुए कह रही है, “सीलमपुर में एक महीने के लिए धारा 144 लगा दी गई है। कोई भी व्यक्ति यहाँ नज़र न आए। अभी तो तुम्हें प्यार से बताया जा रहा है, फिर सख्ती से बताया जाएगा। सभी अपनी दुकानें बंद कर दो यहाँ से।”

https://twitter.com/ANI/status/1232562700913217536?ref_src=twsrc%5Etfw

इससे पहले मंगलवार रात राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोवाल ने भी सीलमपुर सहित कई प्रभावित इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया था। इस दौरान उनके साथ पुलिस कमिश्‍नर अमूल्‍य पटनायक भी थे। दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश पहले ही दिया जा चुका है। हालत पर काबू पाने के लिए पुलिस को खुली छूट दी गई है। चार इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया था। इसमें सबसे संवेदनशील मौजपुर, जाफराबाद, करावल नगर और बाबरपुर शामिल हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया