‘इस्लाम कबूल कर नहीं तो मार कर फेंक दूँगा’: हाई कोर्ट पहुँचा केस तब अब्दुल के चंगुल से छुड़ाई गई हिंदू लड़की

अब्दुल सहमत खान (बाएँ) ने किया हिंदू लड़की का अपहरण

ओडिशा के जयपुर जिले के धर्मशाला से किडनैप हुई 21 साल की हिंदू युवती को पुलिस ने आखिरकार 13 दिन बाद खोज निकाला। अपहरणकर्ता की मंशा युवती का धर्मांतरण करवाकर उससे जबरन निकाह करने की थी।

पुलिस के रवैए से आजिज होकर 15 दिसंबर को लड़की के पिता ने ओडिशा हाई कोर्ट में दरख्वास्त लगाई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि लगातार शिकायतें करने के बाद भी पुलिस उनकी बेटी को खोजने में असफल रही है।

कथित तौर पर युवती का अपहरण 5 दिसंबर 2020 को जयपुर जिले के वीएन कॉलेज से हुआ था। वह उस समय अपना माइग्रेशन सर्टिफिकेट लेने गई थी। रिपोर्ट के अनुसार, लड़की के घरवालों ने उसकी तलाश के लिए पुलिस से कई बार संपर्क किया। लेकिन उन्हें नजरअंदाज किया जाता रहा।

परिवार वालों ने बताया कि अब्दुल सहमत खान उर्फ बॉबी नाम का एक लड़का उनकी बेटी का पीछा करता था और उस पर निकाह का दबाव बनाता था। मगर तब भी पुलिस ने सुनवाई नहीं की। ऐसे में उन्होंने जयपुर के एसपी को भी संपर्क किया और उनसे हस्तक्षेप की माँग की।

इसके बाद, एक दिन अचानक लड़की ने अपनी माँ को कॉल किया और फोन पर बताया कि सहमत खान ने उसका अपहरण किया हुआ है और उससे इस्लाम कबूल करवाना चाहता है। लड़की ने यह भी बताया कि सहमत खान उसे धमकियाँ देकर उसका शोषण भी करता है। 

उसने कहा कि अब्दुल ने उससे कहा है कि अगर उसने धर्म परिवर्तन करने से मना किया तो वह उसे मार कर उसका शव फेंक देगा। लड़की ने फोन पर अपनी माँ को यह भी जानकारी दी कि उसे पुरी के किसी होटल में रखा गया है और यहाँ से उसे निकाह के लिए कटक के किसी मस्जिद में ले जाया जाएगा। 

यह ऑडियो रिकॉर्डिंग इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें सुन सकते हैं कि लड़की अपनी माँ से मदद माँग रही है।

पुलिस की निष्क्रियता देखने के बाद लड़की के पिता ने 15 दिसंबर को ओडिशा हाईकोर्ट को संपर्क किया और अपील की कि वह पुलिस को इस संबंध में निर्देश दें। अपनी याचिका में पिता ने बताया कि लगातार शिकायत, निवेदन पत्र, एफआईआर और कई बार थाने जाने के बाद भी उनके मामले पर सुनवाई नहीं हुई और न उनकी बेटी को बचाने का प्रयास हुआ।

याचिका में पिता ने आरोप लगाया कि सहमत खान लड़की का धर्म परिवर्तन करवाकर उससे निकाह करना चाहता था। जब लड़की ने मना किया तो उसका अपहऱण कर लिया।

हाई कोर्ट में याचिका डाले जाने के बाद लड़की को बचाया गया

पिता के हाईकोर्ट पहुँचने के बाद पुलिस ने मामले पर गंभीरता से संज्ञान लिया। उन्होंने सहमत खान के पिता शेख अब्दुल हामिद खान को पकड़ा और उसे कोर्ट में पेश करके 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा। 17 दिसंबर को आखिरकार लड़की ढूँढ ली गई। पुलिस छापेमारी में युवती कटक शहर के जगतपुर इलाके से बरामद हुई। बाद में पुलिस ने सहमत खान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया