जिस गौवंश को पाल रही थीं कृष्णा देवी, उसे आबिद, रईस, जिलेदार, मुन्ने खां ने काट कर खा लिया… धमकी भी: डर से पलायन का एलान

UP के पीलीभीत में मुस्लिम पड़ोसियों की प्रताड़ना से पलायन का एलान (चित्र साभार - न्यूज़ 18)

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में हिन्दू समाज की एक महिला ने पलायन की घोषणा की है। पीड़िता का आरोप है कि 4 माह पूर्व उनका बछड़ा आबिद, रईस, जिलेदार और मुन्ने खां ने चुरा कर खा लिया था। पीड़िता का नाम कृष्णा देवी है, जिन्होंने न्याय न मिलने पर 10 अगस्त 2022 को पलायन करने का पोस्टर लगाया है। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज करके जाँच किए जाने की जानकारी दी है।

पीड़िता ने अपने घर के आगे बड़े-बड़े अक्षरों में लिखवाया, “चारों आरोपितों पर 11 अप्रैल 2022 को FIR दर्ज करवाने के बाद हमें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। अगर मुझे या मेरे परिवार को कुछ हुआ तो उसकी जिम्मेदारी चारों आरोपितों और पुलिस की होगी।”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला पीलीभीत के बीसलपुर थानाक्षेत्र का है। यहाँ के गाँव रसिया खानपुर की रहने वाली कृष्णा देवी ने अपने घर के आगे पलायन का पोस्टर लगाया है। उनका कहना है कि उनका बछड़ा काट कर खाने की जानकारी उन्हें खुद आबिद के बेटे द्वारा मिली। पीड़िता के मुताबिक उन्हें पुलिस से अब तक न्याय नहीं मिला है और अगर जल्द से जल्द आरोपितों को सजा नहीं मिली तो वो 10 अगस्त को अपने घर से पलायन कर जाएँगी।

पुलिस इस मामले में सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है। बीसलपुर के डिप्टी SP प्रशांत सिंह के मुताबिक, “आरोप लगाने वाली महिला और आरोपितों के बीच मकान बेचने का काफी पुराना विवाद चल रहा है। मामले में FIR दर्ज करके जाँच शुरू कर दी गई है।”

कानपुर में भी युवक ने किया पलायन का एलान

“रावतपुर थानाक्षेत्र के रहमत नगर इलाके में मेरा घर मुस्लिम बाहुल्य इलाके में पड़ता है। मस्जिद के सामने मौजूद मेरे घर पर पथराव किया जाता है और मेरी गाड़ी के शीशे तोड़े गए हैं। पुलिस प्रशासन भी हमारी सुनवाई नहीं करता। इसलिए अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हम कहीं और पलायन कर जाएँगे।”

ऊपर जो लिखा है, वो मनीष शुक्ला का दर्द है, उन्हीं की जुबानी है। मनीष शुक्ला उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के निवासी हैं। अपने दर्द को बयां करते हुए उन्होंने पालयन का एलान किया है। मनीष की शिकायत के बाद कानपुर पुलिस ने FIR दर्ज कर के आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया