पिंकी को अफसर अली ने घर बुलाया, परिजनों संग मिल गला दबाया, पेड़ से लटका दिया: गोपालगंज में प्यार के बदले मर्डर

घर बुलाकर पिंकी की हत्या करने वाले हुए गिरफ्तार (साभार: दैनिक जागरण)

बिहार के गोपालगंज जिले का सहदुल्लेपुर मठिया गाँव। 14 फरवरी 2021 को गाँव के बगीचे में पिंकी कुमारी नाम की युवती पेड़ से लटकी मिली। जो बैग लेकर पिंकी घर से निकली थी, वह तो पुलिस को मौके पर ही मिल गई, लेकिन उसका मोबाइल गायब था। पिंकी का मोबाइल बरामद करते हुए पुलिस ने खुलासा किया है कि उसकी हत्या की गई थी।

हत्या के आरोप में उसी अफसर अली को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पिंकी प्यार करती थी। अफसर अली ने उसे अपने घर बुलाया और फिर परिजनों संग मिलकर गला दबा दिया। हत्या के बाद उन्हीं लोगों ने उसका शव पेड़ से लटका दिया था। पिंकी का मोबाइल भी अफसर अली के ही घर से बरामद किया गया है।

ऑपइंडिया से बात करते हुए सदर थाने के एसएचओ प्रशांत कुमार ने बताया कि पिंकी का खोया हुआ फोन उन्हें कुछ दिन पहले उसके प्रेमी (अफसर अली) के घर से मिला, जो बिलकुल टूटी हालत में था।

इसके अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी पिंकी की हत्या गला घोंट कर किए जाने की पुष्टि हुई है। एसएचओ ने बताया कि जाँच जारी है। मुख्य आरोपित अपना गुनाह कबूल चुका है। मामले में अब तक 4 गिरफ्तारी हुई है। एक की तलाश अब भी जारी है।

बता दें कि पिंकी के माता-पिता बरौली थाना क्षेत्र के बतरदेह गाँव में रहते हैं। लेकिन वह बचपन से ही सहदुल्लेपुर मठिया स्थित अपने मामा प्रमोद यादव के घर पर रही थी। 

13 फरवरी की शाम वह मामा से सामान खरीदने के लिए बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली थी। जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटी, तो परिवार के लोगों ने उसे ढूँढना शुरू किया। अगली सुबह वह पेड़ से लटकी मिली। मामले की सूचना पुलिस के पास पहुँचने पर अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचे और जाँच शुरू की। 

टेक्निकल सेल की मदद से जब पड़ताल हुई तो पता चला पिंकी जिससे प्रेम करती थी उसका नाम अफसर अली है। उसने पिंकी को अपने घर बुलाया था।

25 फरवरी को दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर के अनुसार, पुलिस ने पूछताछ के बाद अफसर अली, उसके पिता नासिर आलम, माँ सोनिया खातून और वार्ड सदस्य नैमुल हक को गिरफ्तार किया। इन लोगों ने पूछताछ के दौरान बताया कि पिंकी को घर बुलाने के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद शव को गाँव के समीप बगीचे में ले जाकर एक पेड़ से लटका दिया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया