3 माह तक वैक्सीन व ऑक्सीजन के आयात पर कस्टम ड्यूटी नहीं: PM मोदी ने रेवेन्यू डिपार्टमेंट को सौंपी जिम्मेदारी

अधिकारियों के साथ बैठक में पीएम मोदी (साभार: ANI)

कोरोना संक्रमण के चलते देश की जो हालत है उसे सुधारने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बैठकें कर रहे हैं। शनिवार (अप्रैल 24, 2021) को भी उन्होंने वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में कुछ अहम निर्णय लिए गए। 

https://twitter.com/narendramodi/status/1385891002209038343?ref_src=twsrc%5Etfw

इनमें से एक यह है कि अगले 3 माह तक कोविड वैक्सीन व ऑक्सीजन के आयात पर किसी तरह की कस्टम ड्यूटी नहीं लागू की जाएगी। साथ ही इसपर लगने वाले स्वास्थ्य सेस भी नहीं लागू होंगे। इसे सुनिश्चित करने का काम उन्होंने रेवेन्यू डिपार्टमेंट को सौंप दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस बैठक में मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के साथ घर और अस्पतालों में मरीज़ों की देखभाल के लिए जरूरी उपकरण उपलब्ध कराने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया। 

View Post

https://twitter.com/ANI/status/1385885993820065793?ref_src=twsrc%5Etfw

प्रधानमंत्री ने कहा कि संक्रमित मरीजों के लिए घरों व अस्पतालों में जरूरी मेडिकल उपकरणों मेडिकल ग्रेड के ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित कराई जाए। 

उल्लेखनीय है कि महामारी से त्रस्त देश को बचाने के लिए लोगों की मदद करने भारतीय वायुसेना आगे आई है। इसी क्रम में आज सुबह उनका मालवाहक विमान सिंगापुर पहुँचा। ये विमान वहाँ से 4 ऑक्सीजन टैंकर एयर लिफ्ट करके भारत लाएगा। 

इसके अलावा सरकारी सूत्रों ने यह भी बताया है कि एक आदेश के तहत 10 हजार ऑक्सीजन कन्सट्रेटर लगाए जाएँगे। ये ऑक्सीजन कन्सट्रेटर अगले हफ्ते से अमेरिका से लाए जाएँगे।

सरकार ने ऑक्सीजन की जरूरत को पूरा करने के लिए कई प्राइवेट कंपनियों से भी बात की। सूत्रों के अनुसार, सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली की अगली फ्लाइट भारी मात्रा में ऑक्सीजन कन्सट्रेटर लेकर भारत आएगी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया