PM मोदी के दौरे से पहले जम्मू-कश्मीर में विस्फोट: सभा स्थल से सिर्फ 12 किलोमीटर दूर की घटना, सुरक्षा एजेंसियाँ सतर्क

PM मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) दौरा से पहले सांबा जिले में रविवार (24 अप्रैल 2022) की सुबह एक खेत में एक बड़ा विस्फोट हुआ। यह विस्फोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित जनसभा स्थल से सिर्फ 12 किलोमीटर की दूरी पर बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुँची और इलाके का गहनता से जाँच कर रही है।

पुलिस के अनुसार, यह विस्फोट जिले के बिश्नाह के ललायल इलाके में स्थित एक खेत में हुआ है। विस्फोट के कारण खेत में बड़ा-सा गड्ढा हो गया है। बिजली को शक है कि यह विस्फोट और गड्ढा बिजली गिरने के कारण भी हो सकती है। स्थिति को देखते हुए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और जनसभा स्थल पर सुरक्षा-व्यवस्था को और कड़ी कर दी गई है। 

राज्य से अनुच्छेद 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की जम्मू-कश्मीर में यह पहली बार जनसभा होगी। इस दौरान पीएम मोदी 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा, करीब 38 हजार करोड़ रुपए की अन्य विकास परियोजनाओं में निवेश की भी घोषणा करेंगे।

इस दौरान राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पीएम मोदी पंचायत प्रतिनिधियों को संदेश देंगे। सभा स्थल पर 30 हजार से अधिक पंचायत सदस्यों के साथ करीब एक लाख लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया