बिना वीजा के हरिद्वार में रह रहे बांग्लादेशी मोहम्मद उज्जवल को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दाखिल होने के बाद अजमेर शरीफ था ठिकाना

पटना में दो संदिग्ध बांग्लादेशी गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)

उत्तराखंड के रुड़की से पुलिस ने एक बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार किया। युवक की पहचान मोहम्मद उज्जवल के रूप में हुई। मोहम्मद उज्जवल मशीनपुर का निवासी है। उसपर आरोप है कि वो अवैध रूप से भारत में दाखिल हुआ और बिना वीजा के यहाँ ठहरा।

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, कलियर में रह रहा ये बांग्लादेशी जनवरी में बॉर्डर को पार करके भारत की सीमा में आया और 2 दिन पहले कलियर पहुँचा। इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इसे शनिवार (मार्च 21, 2020) को पकड़ा। इसके बाद पुलिस अधिकारियों और खुफिया विभाग की टीम ने घंटों इससे पूछताछ की।

दैनिक जागऱण में प्रकाशित संबंधित खबर

पूछताछ में युवक ने अपने नाम और कहाँ का रहने वाला है इस बात का खुलासा किया। पुलिस ने जाँच में पाया कि वह बिना पासपोर्ट के भारत की सीमा में दाखिल हुआ था। उज्जवल के मुताबिक वह जनवरी में पश्चिम बंगाल के बेनपाल बॉर्डर से भारत की सीमा में दाखिल होने के बाद अजमेर शरीफ में रुका था, जहाँ पर उस समय उर्स चल रहा था।

गौरतलब है कि देश में घुसपैठियों की धड़ पकड़ के लिए प्रशासन सख्त हो गया है। अभी कुछ दिन पहले पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला को भी भिलाई से गिरफ्तार किया था।

महिला पर आरोप था कि उसने भिलाई स्थित जामुल के एक युवक से शादी करने के बाद उसकी मदद से भारतीय पासपोर्ट और अन्य पहचान पत्र बनवा लिए थे। और अपने पति हेंमेंद्र के साथ भिलाई में रह रही थी। इसके अलावा फर्जी आधार कार्ड और वोटर कार्ड के साथ मोहम्मद बिलाल को भी पिछले साल गिरफ्तार किया गया था। जिसके पास से जाँच में तीन बांग्लादेशी पासपोर्ट, बांग्लादेशी मुद्रा और अमेरिकी डॉलर जब्त किए गए थे।

बता दें, बीते दिनों कई ऐसे घुसपैठियों की गिरफ्तारी की खबरें मीडिया में आई, जो अपनी पहचान छुपाकर भारत में गुजर-बसर कर रहे थे और यहाँ अपराधों को भी अंजाम दे रहे थे। इसके अलावा एनआरसी के डर से भारत छोड़ने वाले घुसपैठियों की बात को भी खुद बांग्लादेश ने स्वीकारा और इसी बीच करीब 445 बांग्लादेशियों को भारत का बॉर्डर क्रॉस करते गिरफ्तार किया गया। महाराष्ट्र से भी करीब 12 बांग्लादेशी घुसपैठियों की गिरफ्तारी हुई है

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया