कर्नाटक में सेक्स Videos वायरल होने के बाद पीड़िताओं की बढ़ी मुश्किलें, घर से हो रहीं गायब; दरवाजों पर लटक रहे ताले

सेक्स वीडियो केस की पीड़िताओं के घर पर मिला ताला (तस्वीर साभार: गूगल इमेज)

कर्नाटक के सांसद प्रज्वल रेवन्ना की काली करतूतें सामने आने के बाद अब खबर है कि इस केस की पीड़िताएँ अपने इलाके से गायब हो रही हैं और उनके घर के दरवाजों पर ताला लगा है। इस संबंध में इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट प्रकाशित की है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि कर्नाटक के हसन जिले में पिछले 10 दिन में पीड़िताओं के घर छोड़ने की घटना देखने को मिली है। ये पूरा इलाका एचडी रेवन्ना के नियंत्रण में हैं। इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि उन्होंने जिले के 3 शहर और 5 गाँव घूम-घूमकर देखे और कई निवासियों से बात भी की। हालाँकि वहाँ कोई नाम बताकर कुछ कहने को तैयार नहीं हुए।

यहाँ तक वो महिला जो रेवन्ना के घर में काम करती थी और जिसने उसके विरुद्ध शिकायत दी थी वो भी अपना घर छोड़कर गायब है। पड़ोसियों का कहना है कि उसकी वीडियो वायरल होने के बाद से उसके घर पर ताला लगा दिख रहा है। किसी को कुछ नहीं पता कि वो कहाँ गई है।

इसी प्रकार से कहा जा रहा है कि जिन लोगों ने कभी प्रज्वल के साथ अपनी तस्वीरें डाली थी वो भी अपनी फोटोज डिलीट कर रही हैं। कुछ के पतियों ने उनसे सवाल करने शुरू कर दिए हैं कि कहीं उनका कनेक्शन सांसद से तो नहीं रहा।

इस मामले में जिला पंचायत की पूर्व सदस्य ने भी अपनी शिकायत में खुलासा किया था कि प्रज्वल ने उनका रेप तीन सालों तक किया और इसकी वो वीडियो भी बनाता था। हालाँकि जब से वीडियो सामने आई उसके बाद से उनका पूरा परिवार गायब है।

बता दें कि रेवन्ना मामले में वीडियो बाहर आने के बाद कई महिलाओं के लिए समाज का सामना करना मुश्किल हो गया। लोग वीडियो देखकर बातें कर रहे हैं और एक दूसरे से कह रहे हैं कि वो महिला को जानते हैं। कोई किसी की पड़ोसी निकल रही है तो कोई परिवार की।

स्थानीयों का कहना है कि इस मामले में महिलाओं का चेहरा उजागर करके अच्छा नहीं किया गया है। कुछ लोग इस घटना के बाद मुँह छिपाकर घूम रही हैं। किसी को नहीं पता कि वो लोग कब लौटेंगीं। स्थानीय ये भी कह रहे हैं कि इलाके में रेवन्ना का रसूख इतना है कि यहाँ रहते हुए उनसे लड़ना असंभव है।

कुछ लोगों को इस बात का भी दुख है कि किस तरह से प्रज्वल के गुनाह के कारण देवगौड़ा की छवि बर्बाद हो गई। उन्होंने बताया कि प्रज्वल ने जो किया उसके लिए उसे क्षमा नहीं किया जा सकता बस उन्हें दुख है कि देवगौड़ा ने 40 साल अपने जीवन के राजनीति को देकर मुकाम हासिल किया था, वो सब प्रज्वल के कारण बर्बाद हो गया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया