भगोड़े अमृतपाल को पनाह देने वाली एक और महिला गिरफ्तार, पटियाला में 6 घंटों तक रखा अपने घर में: खुलासा – Pak से मँगाए गए थे हथियार, बातचीत के लिए कोडवर्ड्स

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पनाह देने वाली महिला पटियाला से गिरफ्तार (फाइल फोटो)

पंजाब पुलिस से लगातार भाग रहे खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के सहयोगियों पर लगातार कार्रवाई जारी है। पुलिस ने पटियाला से एक महिला को गिरफ्तार किया है जिस पर भगोड़े अमृतपाल को शरण देने का आरोप है। इसके अलावा पुलिस की जाँच में फरारी के दौरान अमृतपाल द्वारा प्रयोग किए जाने वाले कुछ कोडवर्ड का भी खुलासा किया गया है। अमृतपाल के पोस्टरों को नेपाल सीमा पर चस्पा कर दिया गया है और वहाँ पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वारिस दे पंजाब संगठन के मुखिया अमृतपाल को फरारी के दौरान पटियाला की एक अन्य महिला ने लगभग 6 घंटे तक शरण दी थी। तब अमृतपाल का साथ पप्पलप्रीत भी उसके साथ मौजूद था। जाँच के दौरान पुलिस को अमृतपाल के 3 अन्य CCTV फुटेज मिले हैं। इन वीडियो में से एक में अरोपिता को अमृतपाल के साथ देखा जा सकता है। बताया यह भी जा रहा है कि पटियाला से ही अमृतपाल सिंह अपना हुलिया बदल कर शाहाबाद की तरफ फरार हुआ था। वह पटियाला में 19 मार्च को रुका था। रविवार (26 मार्च, 2023) को पुलिस ने महिला की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

एक अन्य खुलासे के मुताबिक, फरारी के दौरान अमृतपाल अपने साथियों से कोडवर्ड में बात किया करता था। बताया जा रहा है कि कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार एक अन्य महिला बलजीत कौर की स्कूटी लेने के लिए उन्हें पर्ची पर एक कोड और फोन नंबर लिख कर कर दिया गया था। इस कोड में ‘बुआ जी मैं रिनू बोल रहीं हूँ, स्कूटी की चाबी मैट के नीचे है’ फोन पर बोलना था। दुखहरन गुरूद्वारे पर स्कूटी ले कर पहुँची बलजीत ने ऐसा ही किया था। हालाँकि दूसरी तरफ से जो आवाज आई उसमें एक लड़की ने बलजीत से खुद से मिल कर जाने को कहा था जिसे बलजीत ने नहीं माना और बिना मिले ही लौट आई थी।

इस बीच अमृतपाल सिंह के विदेश भागने की आशंका के चलते पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर उसके पोस्टर चस्पा करवा दिए हैं। पोस्टरों में अमृतपाल का एक रूप पगड़ी के साथ और दूसरा बिना पगड़ी के है। इस पोस्टर की हेडलाइन में वांटेड लिखा हुआ है। दावा इस बात का भी किया जा रहा है कि अमृतपाल ने पाकिस्तान से 6 AK 47 और 2 AK 56 राइफल की खेप मँगवाई थी।

अमृतपाल के साथ फरार हुए पप्पलप्रीत सिंह का कनेक्शन जम्मू से निकला है। यहाँ की पुलिस ने एक पति-पत्नी को हिरासत में ले कर पंजाब पुलिस को सौंपा है। हिरासत में लिए गए दम्पति का नाम अमरीक सिंह और परमजीत कौर है। ये दोनों जम्मू के आर एस पुरा क्षेत्र में रहते हैं। पुलिस इस जोड़े से पूछताछ कर रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया