पंजाब: खेत में गिरा मिग फाइटर प्लेन का पायलट, सिखों ने पगड़ी खोल धूप से बचाया

पंजाब ​दुर्घटनाग्रस्त मिग के पायलट को धूप से बचाने के लिए सिखों ने अपनी पगड़ी खोल दी (साभार: IAF)

शुक्रवार (मई 8, 2020) को पंजाब के होशियारपुर के पास नवाँशहर में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-29 क्रैश हो गया है। इस दौरान खेत में गिरे पायलट को धूप से बचाने के लिए सिखों ने अपनी पगड़ी तक खोल दी।

https://twitter.com/Ramesh_Mendola/status/1259021740174307328?ref_src=twsrc%5Etfw

विमान के क्रैश होने से पहले ही पायलट पैराशूट से कूद गए और एक खेत में जा गिरे। इसके कुछ ही मिनटों बाद क्रैश विमान पायलट से 200 मीटर दूर एक दूसरे खेत में जाकर गिरा।

खेतों में काम करते लोगों ने जब इसे देखा तो दौड़कर पायलट की तरफ गए और उनकी तुरंत मदद की। धूप में तड़पते पायलट को देखकर वहाँ मौजूद सिखों ने अपनी पगड़ी खोल दी और उसे पकड़कर पायलट के चारों तरफ खड़े हो गए, ताकि उन्हें धूप ना लगे। यही नहीं, वो पगड़ी से हवा भी करते रहे।

वे लोग तब तक पायलट की देखभाल करते रहे, जब तक कि वायुसेना की रेस्क्यू टीम नहीं आ गई। रेस्क्यू टीम के आते ही सिखों की भी जान में जान आ गई। पायलट की जान अब सुरक्षित है। सभी देशवासी सिखों के इस कर्तव्य के लिए तारीफ कर रहे हैं।

https://twitter.com/capt_amarinder/status/1258678587529367553?ref_src=twsrc%5Etfw

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंटर सिंह के साथ ही इंडियन एयर फोर्स ने भी इसके लिए स्थानीय लोगों का शुक्रिया अदा किया।

https://twitter.com/IAF_MCC/status/1258707288262471680?ref_src=twsrc%5Etfw

जानकारी के मुताबकि विमान में तकनीकी गड़बड़ी के कारण यह हादसा हुआ। मामले की जाँच करने के आदेश दे दिए गए हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया