पति-बच्चों के सामने बंदूक की नोक पर दलित महिला से गैंगरेप: राजस्थान पहुँची महिला आयोग की टीम, पुलिस बोली – सिर्फ मारपीट हुई

नाबालिग के साथ गैंगरेप (प्रतीकात्मक तस्वीर)

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने मंगलवार (22 मार्च 2022) को राजस्थान के धौलपुर में एक फैक्ट फाइंडिंग टीम भेजी, जहाँ एक 26 वर्षीय महिला के साथ उसके बच्चों और पति के सामने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया था। प्रेस नोट के अनुसार, जाँच के बारे में अधिक जानने के लिए आयोग की तीन-व्यक्ति की टीम पीड़िता और और उसके परिवार वालों से मुलाकात करेगी। इसके साथ ही वह संबंधित एसएचओ, एसपी और जाँच अधिकारी से भी मामले की जानकारी लेगी।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने राजस्थान के धौलपुर जिले में बच्चों के सामने बंदूक की नोक पर महिला के साथ कथित सामूहिक बलात्कार मामले पर 19 मार्च को संज्ञान लिया था। NCW की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने DGP राजस्थान को पत्र लिखकर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ FIR दर्ज करने को कहा था। आयोग ने मामले की समयबद्ध जाँच और पीड़िता को सुरक्षा मुहैया कराने की भी माँग की है। जानकारी के मुताबिक आयोग को राजस्थान पुलिस से एक अंतरिम कार्रवाई रिपोर्ट भी मिली है जिसमें कहा गया है कि संबंधित प्रावधान के तहत FIR दर्ज की गई है। हालाँकि अभी तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती ने भी सोमवार (21 मार्च, 2022) को पीड़ित महिला के घर जाकर मुलाकात की। वहीं धौलपुर SP शिवराज मीणा का दावा है कि मेडिकल रिपोर्ट और जाँच में गैंगरेप की पुष्टि नहीं हुई है। महिला के साथ सिर्फ मारपीट हुई थी। उन्होंने कहा कि 6 लोगों के खिलाफ आरोप है। उन्हें जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि पीड़ित महिला 15 मार्च शाम 6 बजे अपने पति और बच्चों के साथ फसल काट कर खेत से घर लौट रही थी। इसी दौरान आरोपितों ने मारपीट की ओर दुष्कर्म किया। इसकी शिकायत पीड़ित ने कंचनपुर थाने में दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि उसके पति को देसी कट्टे की बट से मारा गया। उसके बाद आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की और कट्टे का भय दिखाकर उसे निर्वस्त्र किया और बच्चों के सामने ही गैंगरेप किया

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया