पटाखे जलाने पर राशिद ने की मीना देवी और उसके बच्चों से मारपीट, महिला की मौत

पटाखे फोड़ने के विवाद पर राशिद ने की मीना देवी की हत्या (प्रतीकात्मक चित्र)

उत्तर प्रदेश स्थित एटा जिले की एक घटना में पड़ोस में रहने वाले राशिद ने एक माँ और उसके बच्चों को पटाखे फोड़ने के लिए बुरी तरह पीटा। महिला को निर्ममता से पीटने पर उसे नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ महिला की मृत्यु हो गई। उसके बेटे ने गाँव के ही आरोपित युवक (राशिद) पर मामला दर्ज कराया है। फ़िलहाल आरोपित फ़रार चल रहा है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। 

अमर उजाला में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक़ घटना एटा जनपद के जैथरा थाना अंतर्गत झूरा गाँव की है। मंगलवार (17 नवंबर 2020) को 45 वर्षीय मीना देवी के बेटे नेपाल सिंह ने इस मामले पूरे की जानकारी दी। उसने बताया कि उसका छोटा भाई करन पड़ोस में रहने वाले हेमराज के बेटे के साथ रात के लगभग 8:30 बजे पटाखे फोड़ रहा था। इनके साथ गाँव का ही एक और युवक पटाखे जला रहा था। 

जिस जगह पर तीनों लोग पटाखे फोड़ रहे थे उसके ठीक सामने राशिद (पुत्र लाल मोहम्मद उर्फ़ लल्लन खान) नाम के युवक की परचून की दुकान है। उसने पटाखे फोड़ने की बात पर तीनों लड़कों की बुरी तरह पिटाई कर दी। शोरगुल होने पर मीना देवी बाहर आई और बचाव करने का प्रयास किया। राशिद ने मीना देवी के साथ भी उसी तरह का बर्ताव किया और उन्हें पीट पीटकर घायल कर दिया। इसके बाद उसने मीना देवी का गला दबा दिया, जिसकी वजह से वह बेहोश होकर गिर गई। 

अपनी माँ को बेहोश देखकर मीना देवी का बेटा करन घटनास्थल पर ही रोने लगा जिससे वहाँ गाँव के लोग इकट्ठा हुए। उन्होंने मीना देवी को जैथरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना पर विस्तार से जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विनय कुमार शर्मा ने बताया कि पूरा विवाद पटाखे फोड़ने को लेकर शुरू हुआ था।

उन्होंने कहा कि मारपीट के दौरान महिला को गंभीर चोट आई थी जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हुई थी। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है और आरोपित राशिद की तलाश जारी है। महिला के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंपा जा चुका है।    

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया