रेहान ने हिन्दू महिला को नौकरी का लालच दिया, फिर दोस्त संग किया गैंगरेप: वीडियो बनाकर 7 महीने तक ब्लैकमेल, अलीगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

अलीगढ़ में विधवा हिन्दू महिला से रिहान और उसके साथी द्वारा गैंगरेप (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में नौकरी का झाँसा देकर एक हिन्दू महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता का पति नहीं है। आरोपित रेहान उर्फ़ फुरकान ने खुद को निहाल चौधरी बताकर महिला को धोखे में रखा था। रेहान पर पीड़िता से 7 माह तक अपने एक साथी से मिलकर गैगरेप करने और फिर धर्मान्तरण का दबाव डालने का आरोप है। पुलिस ने बुधवार (7 जून 2023) को रेहान को गिरफ्तार कर लिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला अलीगढ़ के सासनीगेट थाना क्षेत्र का है। पीड़िता ने मीडिया को बताया कि वह विधवा है और छोटे-मोटे काम करके घर का ख़र्च चलाती है। वह किसी अच्छी नौकरी की तलाश में थी। लगभग 7 महीने पहले रेहान की उसकी मुलाकात फेसबुक पर हुई थी।

रेहान ने निहाल चौधरी के हिंदू नाम से अपनी फेसबुक ID बनाई थी। बातचीत के दौरान निहाल ने कई कंपनियों में जान-पहचान होने और पीड़िता की अच्छी नौकरी दिलाने का झाँसा दिया। महिला उसके झाँसे में आ गई। एक दिन निहाल बने रेहान ने पीड़िता को इंटरव्यू के नाम पर मिलने के लिए बुलाया और महिला आरोपितों से मिलने चली गई।

शिकायत में महिला ने बताया कि जिस घर में उसे ऑफिस बताकर बुलाया गया था, उसके नीचे रेहान मिला। उसने ऊपर अपने भाई के होने की बात कही और वहीं भेज दिया। जब महिला ऊपर गई तो उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दोनों आरोपितों ने रेप किया।

महिला ने आगे कहा कि इस दौरान आरोपितों ने उसके अश्लील वीडियो बना लिए गए। जब उसने विरोध किया तो रेहान और उसके साथी ने अश्लील वीडियो वायरल करने और बच्चों का क़त्ल कर देने की धमकी दी। यही डर दिखाकर रेहान और उसका साथी पीड़िता से 7 महीने तक रेप करते रहे।

पीड़िता के मुताबिक, कुछ दिनों के बाद रेहान उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। महिला ने जब इसका विरोध तो आरोपितों ने एक बार महिला का गले दबाकर मारने का प्रयास किया। इस बीच हिंदूवादी संगठनों के संपर्क में आई और उनकी मदद से शिकायत दर्ज कराई।

हिन्दू संगठनों ने प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मुख्य आरोपित रेहान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जाँच व कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया