केरल में दिनदहाड़े RSS वर्कर की हत्या, शरीर पर गुदे मिले 50 निशान: बंगाल में भी BJP समर्थक का शव मिला

केरल में आरएसएस कार्यकर्ता और बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या

केरल के पल्लकड़ में ए संजीत नामक राष्ट्रीय स्वयंसेवक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। संजीत सोमवार (नवंबर 15, 2021) की सुबह करीब 9 बजे अपनी बीवी के साथ बाइक पर कहीं जाने के लिए बाहर निकले थे, तभी उन पर हमला हुआ। 

अभी तक की जानकारी के मुताबिक, इस हमले के पीछे पॉपुलर फ्रंट इंडिया के छात्र संगठन एसडीपीआई सदस्यों का हाथ है। कथिततौर पर SDPI के लोगों ने 26 वर्षीय संजीत पर आज सुबह हमला किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजीत के शरीर पर 50 से ज्यादा धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं। हत्या के बाद इलाके में तनाव वाला माहौल है। पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है और मामले की जाँच कर रही है।

बता दें कि यह पहली दफा नहीं है कि केरल में किसी आरएसएस कार्यकर्ता की इस तरह बेरहमी से हत्या की गई हो।  इसी साल फरवरी में एक नंदू नामक संघ कार्यकर्ता को भी मौत के घाट उतारा गया था।

उल्लेखनीय है कि केरल केवल अकेला राज्य नहीं है जहाँ आए दिन संघ कार्यकर्ता या भारतीय जनता पार्टी से जुड़े लोग निशाना बनाए जाते हैं। बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर में भी रविवार (14 नवंबर 2021) को एक भाजपा समर्थक को मौत के घाट उतार दिया गया।

पश्चिम बंगाल के भगबानपुर में भास्कर बेरा का शव बरामद हुआ। वहाँ बीजेपी ने आरोप लगाया कि उसे टीएमसी समर्थकों ने मारा है। पार्टी के उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि 2 मई को चुनावों के परिणाम आने के बाद से 80 कार्यकर्ता को मारा जा चुका है।

ताजा घटना के बाद मृतक भास्कर बेरा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। देख सकते हैं कि हत्या के बाद उनका शरीर रेड़ी पर पड़ा है और आसपास खून बह रहा है। भाजपा ने जहाँ इस हत्या के लिए टीएमसी को दोषी बताया है वहीं टीएमसी ने कहा कि बेरा शनिवार को जुलूस में शराब के नशे में था। हो सकता है कि ज्यादा शराब पी लेने के कारण ये मृत्यु हुई हो।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया