बेंगलुरु, दिल्ली के बाद अब अहमदाबाद में वही खौफ, 7 स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी: रूस के सर्वर से भेजे ईमेल

रूस के हैंडलर ने दी अहमदाबाद के 7 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी (चित्र साभार- दैनिक जागरण)

दिल्ली की तरह अब गुजरात की राजधानी अहमदाबाद के लगभग 7 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। स्कूलों को ये धमकी सोमवार (6 मई 2024) को ईमेल के जरिए दी गई है। धमकाने वाले बाहरी सर्वर और रूस डोमेन वाले ईमेल आईडी का प्रयोग किया है। पुलिस ने फ़ौरन बम निरोधक दस्ते के साथ स्कूलों में पहुँच कर सघन तलाशी ली है। फ़िलहाल कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है।

इस धमकी के बाद स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के परिजन परेशान हो गए। पुलिस ने अभिभावकों से परेशान नहीं होने की अपील की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमकी भरा ये ईमेल सोमवार की सुबह 7 से 8 बजे के बीच आया है। पता चला है कि ईमेल में एक शब्द ‘तौहीद’ का प्रयोग है, जिसका अर्थ एकता है।

इंडिया टुडे के अनुसार, अब तक की जाँच से पता चला है कि ईमेल में ‘सवारीइम’ शब्द का भी इस्तेमाल किया गया है, जिसका अर्थ है तलवारें टकराना। यह एक अरबी शब्द है, जिसका इस्तेमाल खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) साल 2014 से लगातार अपना इस्लामी दुष्प्रचार के लिए किया जा रहा है।

ये धमकी DPS, आनंद निकेत, एशिया इंग्लिश स्कूल, कैलॉरेक्स स्कूल, न्यू नोबल स्कूल, ONGC केंद्रीय विद्यालय और अमृता विद्यालय को उनकी ईमेल ID पर भेजी गई हैं। हालाँकि, इन स्कूलों में अभी छुट्टियाँ चल रही हैं। ईमेल मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी। पुलिस की कई टीम बम निरोधक दस्ते के साथ फ़ौरन मौके पर पहुँची।

खबर लिखे जाने तक स्कूलों में तलाशी अभियान जारी थी। अभी तक कोई संदिग्ध या आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है। साइबर क्राइम ब्राँच के DCP लवीना सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए इन धमकियों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों के लिए धमकियों की ईमेल आई है, उन्हें सूचित कर दिया गया है।

धमकी tauheedl@mail.ru आईडी से दी गई है। इसमें रूसी डोमेन ‘mail.ru’ का इस्तेमाल किया गया है। पुलिस का कहना है कि इसका सर्वर बाहरी है। बता दें कि कुछ दिनों पहले दिल्ली के दर्जनों स्कूलों को भी इसी तरह धमकी मिली थी। उसमें sawariim@mail.ru ईमेल आईडी का इस्तेमाल किया गया था। दिल्ली से पहले बेंगलुरु के कई स्कूलों को भी धमकी दी गई थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया