राजस्थान पुलिस की कस्टडी में मुस्कुराता दिखा नूपुर शर्मा का गर्दन माँगने वाला अजमेर दरगाह का खादिम, जिस CO ने ‘नशे की बात’ पर किया गाइड वे हटाए गए

सलमान चिश्ती को टिप्स देने वाले राजस्थान पुलिस के CO संदीप सारस्वत पद से हटाए गए, पूरे टशन में मुस्कराता नजर आया खादिम

राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह के सर्किल ऑफिसर (CO) एवं DSP संदीप सारस्वत को उनके पद से हटा दिया गया है। अजमेर के SP ने बताया कि उन्हें लाइन हाजिर किया गया है। यह कार्रवाई एक वीडियो के वायरल होने के बाद की गई, जिसमें सारस्वत नुपूर शर्मा की हत्या के लिए उकसाने वाले दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को बचाव का टिप्स देते नजर आए। हालाँकि, अजमेर पुलिस का कहना है कि वीडियो में आई आवाज किसकी है, यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता।

बता दें कि यह वीडियो चिश्ती के गिरफ्तारी के वक्त का है। वीडियो में पुलिस उसे समझाती नजर आ रही है कि तुम यह कहना कि नशे में थे, ताकि बच जाओ। हालाँकि, वीडियो वायरल होने के बाद संदीप सारस्वत ने इसे रणनीति का हिस्सा बताया था। पूर्व मंत्री एवं बीजेपी नेता वासुदेव देवनानी समेत कई लोगों ने पुलिस की इस कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे। 

वहीं सलमान चिश्ती का राजस्थान पुलिस की कस्टडी में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को मुस्कुराते हुए और थंब का निशान दिखाते हुए पूरे तेवर में देखा जा सकता है, उसके इस अंदाज से ऐसा लगता है कि सलमान चिश्ती को अपनी गलती का बिलकुल अहसास नहीं है। या फिर उसे सजा का कोई डर नहीं है। मीडिया रिपोर्टों में यह वीडियो बुधवार (6 जुलाई, 2022) का बताया जा रहा है, जब उसे जज के आवास पर ले जाया जा रहा था।

बता दें कि भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बारे में भड़काऊ वीडियो बनाने और उनकी हत्या के लिए उकसाने के आरोप में अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को मंगलवार (5 जुलाई 2022) देर रात अजमेर में गिरफ्तार कर लिया गया। सलमान ने वीडियो में शर्मा का सिर कलम करने वाले को अपना घर इनाम में देने की बात कही थी। गिरफ्तारी के बाद उसे एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया। मजिस्ट्रेट की इस अदालत ने उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

गौरतलब है कि सलमान चिश्ती हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ 13 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें हत्या और हत्या का प्रयास जैसे गंभीर अपराध भी शामिल हैं। इसके बावजूद उसके लिए राजस्थान पुलिस की सहानुभूति लोगों की समझ से बाहर है। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कॉन्ग्रेस की सरकार है। अजमेर पुलिस बार-बार जोर दे रही है कि वो नशे में था।

6 जुलाई को वायरल हुए वीडियो में अजमेर पुलिस सलमान चिश्ती को उसके घर से गिरफ्तार करती नजर आ रही थी। चिश्ती को उसके घर से बाहर निकालते समय, कोई कहता है, “वीडियो बनाते समय कौन सा नशा कर रखा था?” वीडियो में आगे सलमान चिश्ती को यह कहते हुए सुना जाता है कि वह शराब नहीं पीता है और न ही ड्रग्स लेता है। तभी एक पुलिस अधिकारी उससे कहता है, “कहना कि तुम नशे में थे ताकि तुम्हें बचाया जा सके।” इससे पहले एएसपी विकास सांगवान ने भी यही कहा था कि खादिम भड़काऊ बयान देते समय नशे में था।                      

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया