सलमान खान की पनवेल फार्महाउस पर करनी थी हत्या, शूटर 2 बार हमले से चूके: बिश्नोई गैंग के प्लॉन-B का खुलासा, पुलिस को बताया- ‘हम रेकी पूरी कर चुके थे’

सलमान खान के पनवेल फार्महाउस पर बिश्नोई गैंग करना चाहता था उनकी हत्या (फोटो साभार: आज तक/टाइम्स नाउ)

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की हत्या करने के लिए कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) ने एक और प्लान बनाया था। पंजाब पुलिस ने इसका खुलासा किया है कि बिश्नोई गैंग ने सलमान खान के पनवेल फार्महाउस पर उन पर हमला करने के लिए प्लान-B तैयार किया था।

बताया जा रहा है कि मुंबई के वाजे इलाके के पनवेल में सलमान खान के फार्महाउस के पास कपिल पंडित, संतोष जाधव और दीपक मुंडी और अन्य शूटर्स उनकी रेकी करने के लिए एक कमरा लेकर रुके हुए थे। इन्होने यहाँ करीब डेढ़ महीने तक रुक कर अभिनेता की रेकी की थी।

पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि शूटर्स ने इस दौरान सलमान के बारे में हर जानकारी इकट्ठा कर ली थी। जैसे वो अपने बॉडीगार्ड शेरा के साथ वहाँ कब आते हैं, कब जाते हैं। मेन रोड से फार्महाउस कितनी दूरी पर है। मेन रोड से फार्महाउस तक जाने के लिए 25 किमी तक रास्ते में काफी गड्ढे हैं। इस दौरान सलमान की गाड़ी की स्पीड बेहद कम हो जाती है। ऐसे में उन्हें गाड़ी में ही आसानी से टारगेट किया जा सकता था। हालाँकि, रेकी के दौरान दो बार सलमान खान अपने फार्महाउस पर गए भी थे, लेकिन लॉरेंस के शूटर्स अटैक करने से चूक गए थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर (Sidhu Moosewala Murder) से पहले ही उनकी हत्या की साजिश रची गई थी। सलमान खान की हत्या करने के लिए बिश्नोई ने गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) को चुना था। वही इस साजिश को अंजाम देने के लिए गैंगस्टर की टीम को लीड कर रहा था।

सिद्धू मूसेवाला की तरह ही सलमान की हत्या की पूरी साजिश रची गई थी। इसका खुलासा हाल में पकड़े गए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर कपिल पंडित की गिरफ्तारी के बाद हुआ है।

गौरतलब है कि पंजाब पुलिस ने 11 सितंबर 2022 को मूसेवाला हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए आरोपितों के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने खुलासा किया था कि गिरफ्तार आरोपितों से शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि वे सलमान खान (Salman Khan) पर जानलेवा हमला करने की योजना बना रहे थे।

चंडीगढ़ पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे छठे शूटर दीपक मुंडी (Deepak Mundi) को उसके दो सहयोगियों कपिल पंडित और राजिंदर के साथ 11 सितंबर को पश्चिम बंगाल-नेपाल सीमा के पास से गिरफ्तार किया था। तीनों को मानसा कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया