खगड़िया में सरस्वती पूजा विसर्जन में शामिल नाबालिग की हत्या, DJ बंद न करने पर बदमाशों ने चलाई गोली: बेगूसराय में एक घायल

सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान चली गोली, एक की मौत (फोटो साभार: प्रभात खबर)

बिहार (Bihar) के खगड़िया और बेगूसराय जिले से सरस्वती पूजा विसर्जन (Saraswati Puja Immersion) के दौरान हिंसक झड़प की खबरें सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि रविवार (6 फरवरी, 2022) को खगड़िया में मानसी थाना क्षेत्र के रोहियार गाँव में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई, जिसमें गोली लगने से एक 14 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बेगूसराय में नाच के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक गोली लगने से जख्मी हो गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहियार गाँव में एक गुट मूर्ति को विसर्जित करने के लिए उसे कोसी नदी घाट की तरफ लेकर जा रहे थे। इसी दौरान रोहियार गाँव का ही निवासी रजंन यादव और उसके समर्थक बीच में आ गए और विसर्जन के दौरान बज रहे डीजे को बंद करने को कहा। देखते ही देखते दोनों गुटों का यह विवाद हाथापाई में बदल गया। हिंसक झड़प में लाठी-डंडे चलने के साथ दो राउंड फायरिंग भी हुई थी।

आरोप है कि इस दौरान रजंन यादव नाम के शख्स ने गोली चला दी, जो विसर्जन में आए संस्कार कुमार नाम के युवक को लग गई। संस्कार रोहियार निवासी शंकर यादव का बेटा है। बताया जा रहा है कि हत्यारोपी रंजन यादव पेशेवर अपराधी है। हाल ही में वह जेल से बाहर आया था। इससे पहले उस पर मानसी पुलिस एवं एसटीएफ पुलिस पर गोली चलाने का आरोप लग चुका है। पुलिस ने बताया कि आरोपित ने जब गोली चलाई, उस वक्त वह नशे में धुत था। अब गाँव में हालात सामान्य है।

बता दें कि झारखंड के हजारीबाग में भी सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान इस तरह की घटना सामने आई थी। हजारीबाग के बरही थाना में नईटांड गाँव में लखना दूलमाहा इमामबाड़ा के पास मुस्लिम युवकों की विसर्जन करने जा रहे लोगों से कहासुनी हो गई थी। कहासुनी के दौरान उन्होंने 17 साल के रूपेश कुमार (पिता सिकन्दर पांडेय) के साथ मारपीट की, जिससे वह बेहोश हो गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया