बिहार के जमुई जिले में एक लड़की की प्राइवेट तस्वीरें वायरल करके ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। ब्लैकमेलिंग में 30 लाख रुपए और अपने साथ एक रात बिताने की माँग की गई थी। पुलिस ने केस दर्ज करके शनिवार (28 सितंबर 2024) को मोहम्मद सरफराज और इम्तियाज को गिरफ्तार कर लिया। सरफराज पीड़िता का पूर्व प्रेमी है। उसी ने पीड़िता की प्राइवेट तस्वीरें खींची थीं।
जमुई पुलिस ने बताया कि बुधवार (25 सितंबर) को जिले के साइबर थाने में एक शिकायती पत्र दिया गया था। उसमें कहा गया था कि एक लड़की से 30 लाख रुपए की माँग और साथ में एक रात बिताने के लिए कहा जा रहा है। इनकार करने पर पीड़िता के प्राइवेट फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई थी। सबूत के तौर पर पेन ड्राइव में पुलिस को व्हाट्सएप चैट के कुछ स्क्रीनशॉट सौंपे गए।
पुलिस ने केस दर्ज करके जाँच शुरू कर दी। धमकाने वाले का नंबर 9534989473 था। इस नंबर की जाँच की गई तो यह जमुई के ही मोहम्मद इम्तियाज के नाम पर पाया गया। पुलिस ने इम्तियाज को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ में उसने बताया कि पीड़िता को ब्लैकमेल करने में इम्तियाज़ के साथ पीडि़ता का पूर्व प्रेमी मोहम्मद सरफराज भी शामिल है।
निजी फोटो वायरल न करने के एवज में 30 लाख रुपये की माँग करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार।#BiharPolice #jamuipolice pic.twitter.com/RZXClphBbO
— JAMUI POLICE (@JamuiPolice) September 28, 2024
मोहम्मद सरफराज और पीड़िता के बीच कुछ समय पहले प्रेम प्रसंग था। इस दौरान सरफराज ने पीड़िता की प्राइवेट तस्वीरें खींच लिए और वीडियो बना लिए थे। बाद में दोनों अलग हो गए। इसके बाद मोहम्मद सरफराज ने इम्तियाज के साथ मिलकर यह धंधा शुरू कर दिया। मोहम्मद सरफराज भी जमुई का ही रहने वाला है। पुलिस ने दबिश देकर सरफराज को गिरफ्तार कर लिया।
ब्लैकमेलिंग के लिए सरफराज ने पीड़िता का नंबर इम्तियाज को दे दिया था। तलाशी के दौरान इन आरोपितों के पास से पुलिस को HP कम्पनी के पेन ड्राइव और व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है। इम्तियाज़ और सरफराज को जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई कर रही है।