‘पावर में आए तो मस्जिद फिर से बनेगा’ कहने वाला सरफराज कह रहा ‘भाई मुझे माफ कर दो’, लोगों ने पूछा- अब क्या हो गया?

सरफराज का ट्वीट

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन से पहले ट्विटर पर कई लोगों की असली मंशा साफ नजर आने लगी है। ऐसे में एक यूजर सरफराज ने भी अपनी कट्टरता दिखाते हुए राम मंदिर भूमि पूजन से पहले विवादित ट्वीट किया। इस ट्वीट में उसने राम मंदिर की जगह दोबारा से मस्जिद बनाने की बात कही और जैसे ही अन्य यूजरों ने इसका स्क्रीनशॉट लेकर रिपोर्ट करनी शुरू की। ये माफी माँगने पर आ गया।

इस ट्वीट में सरफराज ने लिखा, “ये मस्जिद हमारा था और हमारा रहेगा। आज वो पावर में हैं तो मंदिर बना लिया। हम पावर में होंगे तो फिर से मस्जिद होगा। क्योंकि इतिहास रिपीट होता है।”

हालाँकि, सरफराज नाम के इस ट्विटर यूजर के ज्यादा फॉलोवर नहीं है और न ही वो ट्विटर पर ज्यादा सक्रिय लगता है। लेकिन सरफराज का ये ट्वीट चूँकि, पीएम मोदी और ओवैसी के किसी ट्वीट पर रिप्लाई में आया। तो अन्य यूजरों ने इस पर ध्यान दिया और इसके ख़िलाफ़ शिकायत करनी शुरू की।

https://twitter.com/warrior34811802/status/1288068818279907329?ref_src=twsrc%5Etfw

नाइट वॉरियर्स नाम के यूजर ने इसकी शिकायत यूपी पुलिस और सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग करके की और उसपर साम्प्रदायिक हिंसा भड़काने का आरोप लगाया।

अपने ख़िलाफ़ होती शिकायत की गंभीरता को समझते हुए सरफराज फौरन अपने ट्वीट के लिए माफी माँगने लगा। सरफराज ने इस ट्वीट के नीचे लिखा, “भाई मैं दिल से माफी माँगता हूँ, प्लीज ट्वीट को डिलीट कर दो। अपना छोटा भाई समझ कर मेरी गलती को इग्नोर कर दो। मैं अब से कोई भी पोस्ट ऐसे नहीं करूँगा। जय हिंद जय भारत।”

https://twitter.com/sarfaraz2004/status/1288078763880660992?ref_src=twsrc%5Etfw

इसके अलावा सरफराज ने अपने अकाउंट से भी माफी माँगी और डीपी पर अपनी फोटो हटाकर तिरंगा लगा लिया। सरफराज ने लिखा,”सभी जनता से माफी माँगता हूँ। मैंने जो पोस्ट किया, उसके लिए मुझे माफ कर दो और ट्वीट को प्लीज डिलीट कर दें। मैंने डिलीट कर दिया है। आप भी कर दें। मुझे नहीं पता था कि ये इतना भद्दा और खराब मैंने लिख दिया।”

https://twitter.com/sarfaraz2004/status/1288077802458120192?ref_src=twsrc%5Etfw

इन माफी वाले ट्वीट्स को देखकर भी यूजर्स का गुस्सा उस पर शांत नहीं हुआ। लोगों ने कहा, “तुम जैसे लोगों को ऐसी सीख देनी जरूरी है। ताकि दोबारा कोई ऐसे प्रयास न करें। तुम जैसे लोग देश के लिए खतरा हो। साम्प्रदायिक हिंसा फैलाने के लिए सख्त से सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया