UAE से लौटे शाहरुख खान को कस्टम विभाग ने मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा, ₹18 लाख की कई घड़ियाँ बरामद: 1 घण्टे पूछताछ के बाद भरना पड़ा ₹6 लाख का टैक्स

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (फोटो साभार: एनसीआर)

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर करीब एक घण्टे तक रोका गया। इस दौरान उनसे व उनकी टीम के सदस्यों से कड़ी पूछताछ की गई। इस दौरान कस्टम विभाग ने उनके बैग्स की जाँच की जिसमें उनके पास से महंगी घड़ियों के कवर व कुछ घड़ियाँ भी मिली। इन सारी घड़ियों की कीमत 18 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है। इन घड़ियों के लिए शाहरुख को 6.83 लाख रुपए का टैक्स भरना पड़ा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान शुक्रवार (11 नवंबर 2022) देर रात करीब 1 बजे यूएई के शारजाह से मुंबई लौटे थे। इस दौरान वह अपनी मैनेजर पूजा, बॉडीगार्ड रवि समेत टीम के अन्य लोगों के साथ थे। गेट से निकलते समय कस्टम विभाग ने उन्हें रोक लिया और उनके सामान की जाँच की।

इस जाँच में कस्टम विभाग को Babun & Zurbk घड़ी, Rolex घड़ी के 6 डिब्बे Spirit ब्रांड की घड़ी व एप्पल सीरीज की घडियाँ भी मिली हैं। यही नहीं, उनके बैग्स से 6 घड़ियों के खाली बॉक्स भी मिले। कस्टम ने इन घड़ियों का इवैल्यूएशन किया तो इन पर 17 लाख 56 हज़ार 500 रुपए की कस्टम ड्यूटी बनी। जिसके बाद इस पर 6 लाख 87 हजार रुपए की कस्टम ड्यूटी चुकाई गई है। रिपोर्ट के अनुसार, कस्टम ड्यूटी का यह बिल शाहरुख खान के क्रेडिट से भरा गया है।

बता दें, जाँच के दौरान कस्टम विभाग ने शाहरुख खान और उनकी टीम से करीब 1 घण्टे तक पूछताछ की है। हालाँकि, इसके बाद शाहरुख और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी को एयरपोर्ट से बाहर जाने की अनुमति दे दी गई। लेकिन, उनके बॉडीगार्ड रवि और टीम के अन्य सदस्यों को रोक कर रखा गया था। सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद शनिवार (12 नवंबर 2022) की सुबह 8 बजे कस्टम विभाग ने शाहरुख के बॉडीगार्ड सहित अन्य सदस्यों को भी छोड़ दिया था।

बता दें, शाहरुख खान आखिरी बार साल 2018 में फिल्म ‘जीरो’ के साथ बड़े पर्दे पर दिखाई दिए थे। तब उनकी यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। अब वह अपनी आगामी फ़िल्म पठान के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहिम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया स्टारर यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया