‘नौटंकीबाज… होटल में प्राइवेट इवेंट करती है’: राखी सावंत के मानहानि केस के बाद शर्लिन चोपड़ा ने ठोकी FIR, साजिद खान पर छिड़ी थी दोनों में जंग

राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा

बिग बॉस कंटेस्टेंट और मीटू के आरोपित साजिद खान के कारण राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा में विवाद बढ़ता ही जा रहा है। हाल में साजिद खान के ऊपर इल्जाम लगाने के कारण राखी सावंत ने शर्लिन पर मानहानि का मुकदमा ठोका था। अब खबर है कि शर्लिन ने भी राखी सावंत के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत केस दर्ज करवाया है।

शर्लिन चोपड़ा ने इस केस की जानकारी अपने ट्विटर पर शेयर की। उन्होंने लिखा, “नौटंकीबाज राखी सावंत तैयार हो जा गिरफ्तार होने के लिए।” आईपीसी की धारा 354, 354A, 499, 500, 509,503, आईटी एक्ट 67A के तहत दर्ज करवाया है। अपनी शिकायत में शर्लिन के वकील ने कहा है कि राखी सावंत लगातार उनकी मुअक्किल शर्लिन की छवि बिगाड़ने में लगी हैं और जान की धमकियाँ दे रही हैं।

बता दें कि इससे पहले राखी सावंत ने शर्लिन के खिलाफ मानहानि केस दर्ज करवाया था। उनका कहना था कि शर्लिन की उनके ऊपर बयानबाजी से उनका जीवन प्रभावित हुआ है। उनके बॉयफ्रेंड ने उनसे सवाल करने शुरू कर दिए हैं। राखी का कहना था कि अगर वाकई उनके साथ गलत हुआ है तो उन्हें सबूत पेश करके केस लड़ना चाहिए। देश का कानून अच्छा है उन्हें न्याय देगा। लेकिन इस तरह ब्लैकमेलिंग उचित नहीं है।

राखी सावंत ने शर्लिन चोपड़ा को लेकर कहा था, “तू एक पोर्न स्टार है, तू एक नंगी है। तू कितनी बार वेश्यावृत्ति में पकड़ गई है।” वहीं शर्लिन चोपड़ा ने भी राखी सावंत पर निशाना साधते हुए कहा था, “राखी सावंत क्या करती है। वो लग्जरी होटल्स में जाकर प्राइवेट इवेंट्स करती है और करवाती है। वो सब्सक्रिप्शन पर बॉयफ्रेंड और हस्बैंड बनाती है। एक या दो साल में वो उन भाड़े के बॉयफ्रेंड और हस्बैंड को इतना चूस-चूस के कंगाल करती है कि बेचारे भाग जाते हैं। ये है राखी सावंत की असलीयत।”

शर्लिन चोपड़ा ने क्या कहा था

उल्लेखनीय है कि राखी सावंत साजिद खान की बड़ी समर्थकों में से एक हैं। वह लगातार उन लोगों पर सवाल खड़ा कर रहीं थीं जिन्होंने उनपर मीटू के इल्जाम लगाए। ऐसे में शर्लिन ने भड़कते हुए कहा था, “ वह 31 किलो मेकअप लगाती है, अपने गंजे सर को छुपाने के लिए। हेयर एक्सटेंशन और बिग का इस्तेमाल करती है। हर तीन-चार महीने में अपने बॉयफ्रेंड्स बदलती है। हर 6 महीने में अपना पति बदलती है। हमने कभी पूछा कि आप ऐसा क्यों करती हैं? नहीं… क्यों नहीं पूछा, क्योंकि उसकी लाईफ है, उसकी मर्जी। लेकिन, जब कोई पीड़ित महिला पुलिस चौकी जाती है, साजिद खान के खिलाफ शिकायत दर्ज करने तो दिक्कत होती है।”

शर्लिन चोपड़ा ने आगे कहा था, “बात यहाँ सिर्फ शर्लिन चोपड़ा की नहीं हो रही है। बात उन तमाम पीड़ित महिलाओं की हो रही है, जिन्होंने हिम्मत करके मीडिया के सामने आकर अपना बयान दिया। सयोनी चोपड़ा, सिमरन सूरी, मिचेल ह्वाइट, मंदाना करीमी, अहाना कुमरा, करिश्मा उपाध्याय, जिया खान, डिंपल पॉल, रानी चटर्जी, कनिष्का सोनी… ये कुछ नाम हैं जो मैं आपको सुना रही हूँ। ऐसी कई महिलाएँ हैं जिन्होंने डर के मारे, शर्मिंदगी से सामने आकर अपना अनुभव साझा नहीं किया।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया