‘बरसी पर न आ पाएँ 1 लाख लोग, इसलिए अमृतपाल पर हुई कार्रवाई’ : सिद्धू मूसेवाला के पिता ने पंजाब सरकार पर लगाया आरोप, कहा- प्लानिंग के तहत हो रहा सब

पिता बलकौर सिंह के साथ सिद्धू मूसेवाला (फोटो साभार: Koimoi)

पंजाब के मानसा में गायक सिद्धू मूसेवाला की बरसी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उधर खालिस्तान समर्थक भगोड़े अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसको लेकर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि बरसी में लाखों लोगों को आना है। लोग न आ पाएँ इसलिए इसी दिन कार्रवाई हो रही है।

सिद्धू मूसेवाला का बरसी कार्यक्रम मानसा जिले के नई अनाज मंडी में रखा गया है। इसको लेकर तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। एक ट्रैक्टर में मूसेवाल का स्टेच्यू रखा गया है। पंजाब पुलिस की भी तैनाती की गई है। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह का दावा है कि इस कार्यक्रम में 1 लाख से अधिक लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा है कि यहाँ बहुत बुरा हाल है। समझ नहीं आ रहा कि क्या हो रहा है। आज का दिन ही इसके लिए क्यों चुना गया। नेट बंद है, फोन नहीं चल रहे। कहीं कुछ दिखाया नहीं जा रहा।

दैनिक भास्कर से हुई बातचीत में बलकौर सिंह ने कहा है बरसी कार्यक्रम में उन्होंने 1 लाख लोगों के खाने-पीने का इंतजाम किया है। बड़ा कार्यक्रम होना था। मूसेवाला को चाहने वाले लाखों लोग आने वाले थे। लेकिन पंजाब सरकार ये नहीं होने देना चाहती। हालाँकि अब भी लोग आएँगे। यदि पुलिस गाड़ी नहीं आने देगी तो लोग पैदल ही आ जाएँगे। सिद्धू के लिए तो पूरा मानसा जिला ही आ जाएगा। इतना ही काफी है।

उन्होंने यह भी कहा है कि सिद्धू की बरसी पर ज्यादा लोग इकठ्ठा न हो जाएँ। कोई बड़ा ऐलान न कर दें। इसलिए पंजाब सरकार को टेंशन हो रही होगी। इसलिए ही इस समय अमृतपाल पर कार्रवाई के जरिए सब कुछ बंद किया गया है। यह सब सोची समझी प्लानिंग के तहत किया गया है।

मूसेवाला के पिता ने सिद्धू के चाहने वालों और बरसी कार्यक्रम में आने वालों से शांति बनाए रखने अपील की है। उन्होंने कहा है कि फिलहाल पंजाब में जिस तरह का माहौल है और बरसी के लिए इकठ्ठा होने वाले लोगों को रोकने की कोशिशें हो रही हैं। उसको देखते हुए सभी से अपील है कि भाईचारा बनाकर रखें और शांति से समय पर पहुँचने की कोशिश करें।

लॉरेंस विश्नोई के इंटरव्यू को लेकर बलकौर सिंह ने कहा है “जेल के अंदर बैठा एक अपराधी खुद को राष्ट्रवादी बता रहा है और ड्रग्स को खत्म करने की बात कर रहा है। इससे बड़ी विडंबना और क्या हो सकती है। यह सब हमारे कार्यक्रम से कुछ दिन पहले किया गया है। ताकि मेरे बेटे की छवि खराब की जा सके और उसे गैंगस्टरों से जोड़ने की कोशिश की जा सके।”

बता दें, सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हमले में मूसेवाला के साथ कार में बैठा हुआ एक दोस्त और चचेरा भाई भी घायल हुआ था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया