ताजमहल में लगा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

ताजमहल के भीतर युवक ने लगाए 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे

ताजमहल में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए जाने की शर्मनाक घटना सामने आई है। ये घटना बुधवार (अप्रैल 3, 2019) की है जब ताजमहल के परिसर में शाहजहाँ के तीन दिवसीय उर्स का समापन हुआ। चादरपोशी के दौरान एक युवक ने यहाँ पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया। यह नारे लगाने के बाद युवक वहाँ से फरार हो गए लेकिन किसी ने इस पूरे वाकये का वीडियो बना लिया जो कि सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/News1IndiaTweet/status/1114043438591283200?ref_src=twsrc%5Etfw

खबरों के मुताबिक वीडियो देखने के बाद अधिकारियों के होश उड़ गए और सुरक्षा एजेंसियाँ सकते में आ गई। चूँकि ताज की सुरक्षा में CISF के जवान हमेशा तैनात रहते हैं, इसलिए सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ये घटना कैसे संभव हुई। एएसआई अधिकारियों ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है।

https://twitter.com/BijayCbi/status/1114007784024989696?ref_src=twsrc%5Etfw

आगरा में ऐसी घटना पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले भी शहर में साल 2015 में कोतवाली के फुलट्टी स्थित घने बाज़ार में एक पुराने प्याऊ की दीवार पर दो बार कोयले से ‘आईएस कमिंग सून’ लिखा गया था जिसे देखने के बाद दुकानदार खौफ़ में आ गए थे। मामले की शिकायत पुलिस से भी हुई लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की जाँच के बाद भी पता नहीं चल पाया था कि यह किसने लिखा है।

साल 2016 में भी आगरा कैंट रेलवे स्टेशन स्थित दुर्घटना राहत कार्यालय में आईएसआई कमांडर मोहम्मद मिर्जा के नाम से धमकी भरे खत भेजे गए थे। इस खत में जनकपुरी में धमाके की धमकी दी गई थी साथ ही जय अस्पताल में हुए बम धमाके का भी जिक्र था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया