रसूलाबाद में लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस टीम पर डंडे, ईंट-पत्थरों से हमला, 2 महिला कांस्टेबल समेत 7 घायल

रसूलाबाद में हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए (साभार: अमर उजाला)

कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस पर कुछ युवकों ने डंडे और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। गिहार बस्ती (कंजर डेरा) में हुए इस हमले में दो महिला कांस्टेबल, 3 दरोगा समेत 7 लोग घायल हो गए

पुलिस टीम पर हमले की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिसफोर्स और आला अधिकारी मौके पर पहुँच गए। एडिशनल एसपी अनूप कुमार ने बताया कि जिन पुलिसकर्मियों को चोटें आई है, उनको प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

बता दें कि रविवार (मई 10, 2020) को पुलिस क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन करवा रही थी। बस्ती के कुछ लोगों ने दुकान खोलकर भीड़ जमा कर रखी थी। जब पुलिस ने उनसे लॉकडाउन का पालन करने के लिए कहा तो वे उग्र हो गए। इसके बाद उनलोगों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया।

एडिशनल एसपी अनूप कुमार का कहना है कि इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और साथ ही मामले में आरोपितों को चिह्नित कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है। जल्द से जल्द आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गौरतब है कि पुलिस पह हमले की यह पहली घटना नहीं है। पिछले दिनों कानपुर में कोरोना संक्रमण के हॉटस्पॉट चमनगंज में पुलिस और मेडिकल टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला किया था। 50 से 60 की संख्या में लोगों ने टीम पर पथराव किया था। इसी तरह पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भी लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस पर लोगों ने हमला बोल दिया था

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया