PM मोदी दिखाने वाले हैं हरी झंडी, उससे पहले पत्थरबाजी कर क्षतिग्रस्त कर दी ‘वंदे भारत’ ट्रेन: बिहार-बंगाल के बाद आंध्र के विशाखापत्तनम में घटना

विशाखापत्तनम में 'वंदे भारत' एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी (फोटो साभार: एएनआई)

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में ‘वंदे भारत’ ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (19 जनवरी, 2022) को यहाँ ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। इससे पहले ही ट्रेन पर पथराव कर इसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा मेंटेनेंस के दौरान हुआ।

‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ पर पत्थरबाजी को लेकर डीआरएम ने जानकारी दी है कि विशाखापत्तनम के कांचरापलेम के पास ट्रेन पर पत्थर फेंके गए। पत्थरबाजी की वजह से ट्रेन के एक कोच का शीशा टूट गया। पथराव करने वालों का पता लगाया जा रहा है।

आए दिन कहीं न कहीं से ट्रेन पर पथराव की सूचना आ रही है। रविवार (8 जनवरी, 2023) को न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा जाने वाली वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया था। ट्रेन बिहार के बारसोई इलाके में थी कि तभी ट्रेन पर पथराव कर दिया गया। इस पत्थरबाजी में ट्रेन या किसी यात्री को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ। इससे पहले हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए शुरू की गई ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी करने के आरोप में पुलिस ने बिहार के किशनगंज से तीन नाबालिग लड़कों को पकड़ा था।

आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (30 दिसंबर, 2022) को पश्चिम बंगाल को पहली ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस की सौगात दी थी। इसके बाद से लगातार ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार (2 जनवरी, 2023) शाम हावड़ा लौट रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर मालदा जिले के कुमारगंज के पास अज्ञात लोगों ने पत्थर फेंके। पथराव के कारण ट्रेन के कोच सी-13 का दरवाजे को नुकसान हुआ और साथ ही विंडो में दरार आ गई।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया