तैराकी कोच ने नाबालिग एथलीट से की छेड़छाड़, किरेन रिजिजू ने लिया संज्ञान; नहीं मिलेगी पूरे देश में कहीं नौकरी

तैराकी कोच ने नाबालिग एथलीट से की छेड़छाड़, किरेन रिजिजू ने लिया संज्ञान; नहीं मिलेगी पूरे देश में कहीं नौकरी

सोशल मीडिया पर एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में, मूल रूप से पश्चिम बंगाल का और वर्तमान में गोवा के मापुसा में रहने वाला तैराकी कोच, सुरजीत गांगुली को 15 साल की राष्ट्रीय स्तर की तैराक के साथ क्रूरतापूर्वक छेड़छाड़ करते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफ़ी शेयर किया गया जिससे गांगुली की यह शर्मनाक हरक़त प्रशासन तक अपनी पहुँच बना सके।

https://twitter.com/ThePlacardGuy/status/1169164758689419264?ref_src=twsrc%5Etfw

लोगों द्वारा बड़े स्तर पर विरोध जताए जाने पर, किरेन रिजिजू ने तैराकी कोच के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की है। इस घटना पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ”मैंने इस घटना पर गहन विचार किया। गोवा स्विमिंग एसोसिएशन ने कोच सुरजीत गांगुली के अनुबंध को समाप्त कर दिया है। मैं भारत के तैराकी संघ से यह सुनिश्चित करने के लिए कह रहा हूँ कि इस कोच को भारत में कहीं भी काम न दिया जाए। यह सभी फेडरेशन और शिक्षण संस्थानों पर लागू है।”

https://twitter.com/KirenRijiju/status/1169464214592704512?ref_src=twsrc%5Etfw

युवा मामले और खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरेन रिजिजू ने पुलिस से इस जघन्य अपराध के लिए कोच के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

तैराकी के क्षेत्र में इससे पहले भी शर्मसार करने वाली कई घटनाएँ सामने आ चुकी हैं। ख़बर के अनुसार, 2018 में पैरा स्वीमिंग कोच पर रेप के आरोप के चलते तीन साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था। एक महिला ने कोच पर जयपुर में हुई नेशनल पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप के दौरान यौन शोषण का आरोप लगाया था। इसके अलावा,  2016 मेंं कोच पर एक सात साल की बच्ची के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था। इसके बाद कोच को पुलिस हिरासत में ले लिया गया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया