छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजता था कॉलेज का शिक्षक अरशद, देता था शादी का प्रस्ताव: Whatsapp स्क्रीनशॉट्स वायरल, हुआ सस्पेंड

हिंदू संगठनों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के बाहर किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के बिजनौर के वीरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के एक शिक्षक की शर्मनाक हरकत सामने आई है। शिक्षक अरशद ने ना केवल छात्राओं को व्हाट्सएप्प पर अश्लील मैसेज भेजकर चैटिंग की, बल्कि उनके सामने शादी का प्रस्ताव भी रखा। मामला प्रकाश में आने के बाद छात्राओं ने अपने परिजनों, हिंदू संगठनों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एक घंटे तक कॉलेज के बाहर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। वहीं, कालेज प्रबंधन ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कॉलेज सपा की पूर्व विधायक रुचि वीरा का है। कॉलेज के शिक्षक अरशद ने एक छात्रा के व्हाट्सएप्प पर आपत्तिजनक मैसेज भेजे थे। छात्रा ने जब अन्य छात्राओं से शिक्षक के मैसेज पर चर्चा की, तो पता चला कि वह इससे पहले भी कई छात्राओं को इस तरह के मैसेज भेज चुका है।

छात्रा ने इसकी जानकारी अपने परिजनों और एबीवीपी के पदाधिकारियों को दी। सोमवार (13 दिसंबर 2021) की दोपहर छात्राओं के परिजनों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज पहुँचकर वहाँ जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपित शिक्षक अरशद के खिलाफ कार्रवाई की माँग की। मामला बिगड़ता देखकर बाकी शिक्षकों ने भी आरोपित शिक्षक को निकालने की बात कहकर मामला शांत किया।

फोटो साभार: न्यूजरूम पोस्ट

बता दें कि शिक्षक द्वारा छात्राओं को भेजे गए अश्लील मैसेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। इनमें शिक्षक छात्राओं को शादी तक का प्रस्ताव भेज रहा है। इसको लेकर अभिभावकों में काफी आक्रोश है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया