कश्मीर के लाल बाजार इलाके में पुलिस नाके पर आतंकियों ने की फायरिंग: हमले में एक जवान बलिदान, दो गंभीर रूप से घायल

फाइल फोटो (साभार : दैनिक भास्कर)

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) की राजधानी श्रीनगर (Srinagar) में इस्लामिक आतंकियों ने मंगलवार (12 जुलाई 2022) की शाम को हमला कर दिया, जिसमें एक जवान वीरगति को प्राप्त हो गए। वहीं, इस आतंकी हमले में दो जवान घायल बताए जा रहे हैं।

मृतक जवान की पहचान जम्मू-कश्मीर पुलिस के दारोगा (ASI) मुश्ताक अहमद के रूप में है। वहीं, घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घायल जवानों में एक हेड कॉन्स्टेबल और एक एसपीओ अबु बकर बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि श्रीनगर के लाल बाजार इलाके में एक स्कूल के पास पुलिस की एक नाका पार्टी पर आतंकियों ने फायरिंग की। इस फायरिंग में पुलिस के तीन जवान घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान ASI मुश्ताक अहमद ने दम तोड़ दिया। आतंकियों की तलाश में पुलिस, सेना और CRPF की संयुक्त टीम ऑपरेशन कर रही है।

इससे पहले सोमवार (11 जुलाई 2022) को पुलवामा में जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। इनमें से एक जैश-ए-मोहम्मद का शीर्ष आतंकी कैसर कोका (Kaisar Koka) शामिल था। दरअसल, अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की थी। इस दौरान पुलिस को अमेरिका निर्मित एक राइफल, एक पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद हुआ था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया